Jaya Kishori Motivational Video: जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जिन्होंने केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। साथ ही किशोरी जी ‘आधुनिक युग की मीरा’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।

आपको बता दें कि साल 1995 में जन्मीं जया 7 साल की छोटी उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ गई थीं और दीक्षा लेने के बाद उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी पड़ गया। उन्होंने छोटी उम्र में ही ‘नानी बाई रो मायरा’ और ‘श्री मद् भागवत कथा’ करना शुरू कर दिया था।

वहीं किशोरी जी अक्सर अपने प्रेरक वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं, जिसमें वह लोगों को नई-नई सीख देती हैं। हाल ही में जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में किशोरी जी बता रही हैं कि अगर आपका किसी अपने के साथ झगड़ा हो जाए और उसने गुस्से में आपको कुछ सुना दिया मतलब कड़वे वचन बोल दिए। आपको ये बहुत बुरा लगा  और आपने उस इंसान से संबंध खत्म कर दिए। वहीं कुछ समय बाद आपको एहसास होता है कि वो झगड़ा इतना भी बड़ा नहीं था कि रिश्ता खत्म कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई होती है। इसलिए कोई फैसला नाराजगी में न लें। कोई कदम उठाने से पहले सौ बार सौचें। कि उसका क्या असर होगा।

(यह भी पढ़ें)Dream Interpretation: सपने में खुद को ऐसे देखना, धन आगमन का माना जाता है सूचक, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

जया किशोरी के इस वीडियो को अब तक कई हजार लोगों ने लाइक किया है। किशोरी जी के इस वीडियो पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

जया किशोरी की कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा होती है। ज्यादातर लोग उनके 7 दिन लंबी श्रीमद्भगवत कथा और 3 दिन लंबी नानी बाई रो मायरा की कथा सुनना पसंद करते हैं। बता दें कि अब तक किशोरी जी 350 से अधिक प्रवचन आयोजित कर कर चुकी हैं।

(यह भी पढ़ें)Samudra Shastra: गर्दन की बनावट से जान सकते हैं किसी के व्यक्तित्व और भविष्य से जुड़ीं ये खास बातें