Karwa Chauth 2023 Upay: सनातन धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुख-शांति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपने व्रत को खोलती है। करवा चौथ के दिन शिव-पार्वती जी की पूजा करने के साथ चंद्र देव की पूजा करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ पर विधिवत पूजा, व्रत रखने के साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करने से सुख-समृद्धि, अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

करवा चौथ पर करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ पर इन खास उपायों को करके सुख-समृद्धि के साथ सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद पा सकते हैं। आइए जानते हैं करवा चौथ पर कौन सा उपाय करना होगा लाभकारी।

धन लाभ के लिए

करवा चौथ के दिन लाल रंग के कपड़े में 11 हल्दी की गांठ बांधकर भगवान गणेश को अर्पित कर दें। इसके बाद इन्हें धन वाले स्थान में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए

करवा चौथ के दिन भगवान गणेश को गुड़ और घी का भोग लगाएं। इसके साथ ही उन्हें दूर्वा, फूल चढ़ाने के साथ आती कर लें। इसके बाद चढ़ा हुआ घी और गुड़ गाय को खिला दें। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिल जाता है और धन लाभ होता है।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ पर भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें। इस बात का ध्यान रखें कि दूर्वा जोड़े पर अर्पित करें। इसके साथ ही गुड़ की 21 गोलियां बनाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली हर एक परेशान समाप्त हो जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

गृह-क्लेश से निजात पाने के लिए

घर में किसी न किसी सदस्य के बीच या फिर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद बना रहता है, तो करवा चौथ के लिए 5 गुड़ के टुकड़े, सूजी के लड्डू और 5 केला लेकर गाय को अपने हाथों से खिलाएं। ऐसा करने से जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें