Karobar ke Upay: हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार नियमित रूप और विधि विधान से पूजा करने से हमारे जीवन पर उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही कई परेशानियां भी कम हो जाती हैं। वहीं कोरोबार आदि में भी फायदा होता है।
ज्योतिष के अनुसार अगर व्यापार में घाटा हो रहा है, तो व्यापार पूजा करते समय व्यापार वृद्धि मंत्र जरूर पढ़ना चाहिए। इस मंत्र को नियमित रूप से पढ़ने से कारोबार में हो रहा घाटा धीरे-धीरे कम होने लगता है और व्यापार में बढ़ोतरी होने लगी है।
वहीं मान्यता के अनुसार धन के देवता कुबेर का स्थान उत्तर दिशा होता है। ऐसे में कारोबारी लोगों को उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा नहीं करने से कोरोबार प्रभावित होता है और हानि होने लगती है।
इनका करें पालन, कारोबार में हो सकती है बढ़ोतरी
-कोरोबार स्थल पर प्रवेश करने से पहले दाहिने हाथ के जमीन पर लगाए और फिर सिर पर स्पर्श करें। ऐसा करने से कारोबार में बढ़ोतरी होती है।
-ज्योतिष के अनुसार गाय और कौवे को रोटी खिलाने से भी कारोबार में लाभ होता है।
-7 हरी मीर्ज और नीबू की माला भी दुकान पर लगाने से लाभ होता है।
-घर में हमेशा शांति का वातारण बनाए रखें,इससे लक्ष्मी का वास होता है।
-नारियल को लाल चमकीले कपड़े में लपेटकर पूजा स्थल और तिजोरी में रखे, ऐसा करने से भी व्यापार में लाभ हो सकता है।
-शाम के समय कभी मत सोए और झाडू मत लगाए, ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
-कार्यस्थल पर दीपक जरूर जलाएं और नियमित रूप से पूजा करें
-घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं और शाम को घी का दीपक जलाएं, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
-मां लक्ष्मी और कुबेर की नियमित रूप से पूजा करें।
-जूठा भोजन न करें और खुद से हमेशा स्वच्छ रहें।
इस मंत्र का करें जाप
पूजा करने से समय नियमित रूप से रोजाना ऊँ श्री ह्रीं क्लीं महालक्ष्मै नम: मंत्र का जाप करें। इससे कोरोबार में बढ़ोतरी होती है।