हर साल सावन के महीने में कांवड़‍िए पवित्र नदियों से जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाते आते हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के बिलग्राम से आए हजारों कांवड़ियों ने सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस मौके पर इत्रनगरी के लोगों ने कांवड़ियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान किसी ने उन पर फूल बरसाए तो किसी ने शर्बत पिलाकर खूब दुआएं बटोरी। यहीं नहीं हजारों की संख्या में भोले के दर्शन करने पहुंचे कांवड़ियों के हाथ में कावड़ की जगह 110 फीट का तिरंगा नजर आया।

दूर दराज से आए हजारों कांवड़िएः बता दें कि हर साल शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है। खासकर सावन के महीने में हर दिन यहां मेला लगता है। इसी कड़ी में शुक्रवार ( 2 अगस्त) को बड़ी संख्या में कांवड़िए इत्रनगरी पहुंचे।

आयोजित किया गया विशाल भंडाराः इस मौके पर जीटी रोड पर लगे स्टॉलों के अलावा सरायमीरा-कन्नौज रोड स्थित बोर्डिंग खेल मैदान पर बाबा गौरी शंकर कांवड़िए सेवा मंदिर की ओर से कांवड़िओं के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दूरदराज से बाबा के दर्शनों के लिए आए हजारों कांवड़ियों ने हिस्सा लिया। कांवड़ियों की भीड़ से इत्रनगरी की सड़कें व गलियां केसरिया रंग से सराबोर हो गईं।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

भक्ति पर भारी देशभक्तिः हर साल की तरह ही इस साल भी हरदोई के बिलग्राम से हजारों कांवड़िए बाबा गौरी शंकर के दर्शन करने के लिए कन्नोज पहुंचे। तिरंगे की झांकी के साथ 110 फीट का तिरंगा लिए हजारों कांवड़िए जब शहर से गुजरे तो एक अलग नजारा ही दिखाई पड़ा। इस बीच देश भक्ति के गीतों में सराबोर दिखे।

पुरातन काल से चली आ रही परंपराः परंपरा समिति के सदस्य बृजकिशोर वैश्य ने बताया कि यह परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है। राजाओं के समय में भी दूसरे राज्यों से हजारों कांवड़िए पैदल आकर बाबा गौरीशंकर का जलाभिषेक करते थे। यह परंपरा आज भी जीवंत है। उन्होंने कहा कि अब फर्क केवल इतना है कि अब पैदल आने वाले कांवड़ियों की संख्या कम ही रह गई है। यही नहीं सावन के पावन अवसर पर  इत्र और ऐतिहासिक नगरी पहुंचे हजारों कांवड़ियों  का योगी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चरण धोकर उनका भव्य स्वागत किया। शहर के बोर्डिंग मैदान पहुंचे कांवड़ियों का शहर के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।