Jyeshtha Month 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, तीसरा माह ज्येष्ठ माह को माना जाता है। इसे जेठ माह भी कहा जाता है। वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के बाद ज्येष्ठ माह आरंभ होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, मई और जून में यह माह पड़ता है। बता दें कि इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई 2024 से आरंभ हो रहा है। हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। ये बड़े महीनों में से एक होने के साथ-साथ सूर्यदेव का सितम जारी रहता है। इसके कारण इसे सबसे अधिक गर्मी वाला माह कहा जाता है। इस मास में व्रत त्योहारों की बात करें, तो निर्जला एकादशी, वट सावित्री, गंगा दशहरा, अपरा एकादशी, बुढ़वा मंगल, शनि जयंती आदि पड़ते हैं। आइए जानते हैं ज्येष्ठ मास कब से कब तक है और इस माह पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में…

कब से कब तक ज्येष्ठ माह 2024?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होगा,जो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा। इस साल ज्येष्ठ माह 24 मई से शुरू हो रहा है, जो 22 जून 2024, शनिवार को समाप्त हो रहा है।

ज्येष्ठ माह में इन देवी-देवता की करें पूजा

हर मास किसी न किसी देवी-देवता से संबंधित है। ज्येष्ठ माह की बात करें, तो इस मास वरुण देव, शनि देव, सूर्य देव और हनुमान जी की पूजा करें।

ज्येष्ठ माह 2024 में पड़ने वाले व्रत त्योहार

24 मई 2023, शुक्रवार- ज्येष्ठ माह आरंभ
26 मई , रविवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी
30 मई 2024, गुरुवार- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी<br>1 जून 2024, शनिवार- हनुमान जयंती (तेलुगु)
02 जून 2024, रविवार- अपरा एकादशी<br>04 जून 2024, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
06 जून 2024, गुरुवार ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
10 जून 2024, सोमवार- विनायक चतुर्थी
11 जून 2024, मंगलवार- स्कंद षष्ठी
14 जून 2024, शुक्रवार- धूमावती जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
15 जून 2024, शनिवार मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
16 जून 2024, रविवार -गंगा दशहरा
17 जून 2024, सोमवार- गायत्री जयंती
18 जून 2024, मंगलवार निर्जला एकादशी
19 जून 2024, बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
21 जून 2024, शुक्रवार-वट सावित्री व्रत(पूर्णिमा), सबसे बड़ा दिन
22 जून 2024, शनिवार ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, कबीर दास जयंती

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।