वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर होता है। ऐसे ही 29 अप्रैल को गुरु मेष राशि में उदय हुए थे। गुरु के उदय होते ही मांगलिक और शुभ काम होना शुरू हो गए। इसके साथ  ही मेष राशि में पंचमहापुरुष योगों में से एक हंस राजयोग का निर्माण हुआ था। इस राजयोग के बनने से कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। जानिए हंस राजयोग बनने से किन राशियों की खुल सकती है किस्मत।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हंसराज योग तब बनता है जब कुंडली में गुरु लग्न या फिर चंद्रमा चौथे, सातवें, दसवें भाव में हो या फिर कर्क धनु या मीन राशि में हो। यह योग काफी शुभ माना जाता है। इस योग के बनने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हैं।

हंस राजयोग बनने से इन राशियों को मिलेगा लाभ

मीन राशि

गुरु के उदय होने बनने वाले राजयोग से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। इस राशि के जातकों का परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही लंबे समय से अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे। बिजनेस और व्यापार में भी लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्ति होा। हालांकि, सेहत का थोड़ा ख्याल रखने की जरूरत है।

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी हंस राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अचानक धन लाभ के साथ अन्य के नए स्तोत्र खुल सकते हैं। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। बिजनेस में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। कोई प्रॉपर्टी खरीदने का भी सपना पूरा हो सकता है।

कर्क राशि

हंस राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी। इसके चलते आने वाले समय में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। व्यापार में भी मुनाफा के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आय के नए स्तोत्र खुल सकते हैं। इसके साथ विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है।