Gajakeshari Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के परिवर्तन के साथ दूसरे ग्रहों के साथ युति से कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही जल्द ही गुरु और चंद्रमा की युति होने जा रहा है।  17 मई को चंद्रमा शाम 7 बजकर 39 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में संचार करेंगे। इस राशि में पूरे ढाई दिन यानी 19 मई तक रहेंगे। बता दें कि इस राशि में पहले से ही गुरु ग्रह विराजमान है। ऐसे में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। यह योग कई राशियों की किस्मत चमका सकता है। जानिए गजकेसरी योग बनने से किन राशियों की चमक सकती है किस्मत।

गजकेसरी योग क्या है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी योग काफी शुभ माना जाता है। यह एक ऐसा राजयोग है जिसका मतलब है हाथ के ऊपर सवार सिंह। इसी कारण इस योग को सबसे उत्तम योगों में से एक माना जाता है।

कब बनता है गजकेसरी योग?

बता दें कि गजकेसरी योग तब बनता है, जब गुरु और चंद्रमा की युति किसी राशि में होती है। जब कुंडली में गुरु चंद्रमा से केंद्र भाव (पहले,चौथे, सातवें और दसवें भाव) में स्थित हो।

गजकेसरी योग बनने से इन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष राशि

गजकेसरी योग बनने से मेष राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। इस राशि के जातकों को धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम फिर से शुरू हो जाएगे। आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। ऐसे में पदोन्नति और इंक्रीमेंट के प्रबल योग बन रहे हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी गजकेसरी योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इसके साथ ही अचानक धन लाभ मिल सकता है।

तुला राशि

मेष राशि में गजकेसरी योग बनने से तुला राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी में अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है। परिवार या फिर दोस्तों के साथ किसी यात्रा के लिए निकल सकते हैं।