Maha Shivratri 2019: शिवरात्रि महोत्सव समिति के 26 वें साल पर मी-थ्री और देश भक्ति झांकी देखना हो तो झारखंड स्थित बाबानगरी देवघर आइए। 4 मार्च को पूरे देश में महाशिव रात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। ‘देवघर यानी देवताओं का घर’ में भी अपने अनूठे अंदाज में इस मौके पर बाबा की शिव बारात का आयोजन किया जाता है। यहां झांकियों और बारात की भव्यता वाकई देखने लायक होती है। देवघर के बाबा वैद्यनाथ द्वादस ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु यहां आकर बाबा का जलाभिषेक करते है। भक्त बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगानदी का जल पात्र में भर यहां लाते है। वहां पैदल या वाहनों के माध्यम से देवघर आते हैं।
देवघर में शिव बारात के आयोजन की तैयारियां महोत्सव समिति के तहत जोर शोर से बीते एक महीने से चल रही है। इसे अंतिम रूप देने के लिए रविवार को एक बैठक पूर्व महापौर व समिति के अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस साल पुलवामा हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक टू को मिली कामयाबी को देश भक्ति से ओतप्रोत बड़े धूमधाम और यादगार बनाने का फैसला हुआ। इस आयोजन में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे भी पूरी दिलचस्पी ले रहे है। वजह ये है कि देवघर उनके संसदीय क्षेत्र में आता है।
इस बार भगवान शिव की बारात में दो दर्जन से अधिक झांकियां रहेगी, जिसमें मी-थ्री और देश भक्ति की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। झांकी में छह साल की नन्ही बालिका दुहिता भारत माता का किरदार निभाएंगी। इसके लिए वह खुद भी तैयार है। बच्ची के पिता देवाशीष दत्त और माता सर्वाणि दत्त उसका उत्साह बढ़ा रही है। मी-थ्री का मतलब समिति के संजय भारद्वाज बताते है कि एक के पेट से तीन राक्षस निकलते दिखेंगे। जिसका संहार शिव अपने हाथों से करेंगे। बीते साल बैताल पचीसा आकर्षण का केंद्र था।
परंपरा के मुताबिक रविवार (3 फरवरी) को पार्वती मंदिर के गुंबज से पंचशूल उतारकर उसकी साफ सफाई की गई। पुजारी भक्तिनाथ फलाहारी बताते है कि पंचशूल की विधिवत मंत्रोचारण के साथ सरदार पंडा गुलाब चंद ओझा की अगुवाई में पांच पंडितों ने पूजा की और फिर मंदिर के गुंबज पर चढ़ा दिया गया। इस मौके पर देवघर के उपयुक्त राहुल कुमार सिंहा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह अपने मातहत अधिकारियों के साथ मौजूद थे। महाशिवरात्रि की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी के मुताबिक सोमवार को भक्तों की भीड़ के मद्देनजर 74 नाकों पर दर्शनार्थियों को कतारबद्ध करने व इनकी हिफाजत के लिए ढाई हजार पुलिस के जवान तैनात किए है।
एक पुरानी परंपरा के मुताबिक जहां रोजाना शाम को बाबा बैद्यनाथ की श्रृंगार पूजा के लिए मुकुट जेल के कैदी तैयार कर भेजते है। वहीं, शिवरात्रि के दिन बाबा की शादी का मोरमुकुट, वस्त्र, परिधान बगैरह बगल के रोहणी गांव से आता है। इसे घटवार व मालाकार परिवार तैयार करते है। गुड्डू मालाकार बताते है कि बाबा का मोर मुकुट तीन फीट ऊंचा होता है। यह परंपरा करीब डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा से चली रही है। इसे इनके वंशज निभा रहे है। संजीव देव और चिरंजीव देव अपने को परंपरा निभाने को खुशी महसूस करते है। वे कहते है ऐसी किस्मत सबको नहीं मिलती। समिति के संयुक्त महमंत्री संजय भारद्वाज बताते है कि शहर में बिजली की सजावट करने वाले और आधुनिक साज सज्जा करने वाले 60 से अधिक डेकोरेटर, बैंड बाजे और दूसरे लोग आयोजन को भव्यता प्रदान करने में पूरा सहयोग कर रहे है।
मानव झांकी खासकर मी-थ्री को मूर्तरूप देने के लिए समिति के उपाध्यक्ष व कला निकेतन संचालक मार्कण्डेय जजवाड़े समेत डेढ़ दर्जन कलाकार रात दिन लगे है। इस साल 8 झांकियां कुछ खास रहेगी। ये झांकियां विभिन्न कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही है। साथ ही हाथी, घोड़े, ऊंट भी शिव बारात का हिस्सा होंगे। मालूम रहे कि झांकियों में देवता और दैत्य दोनों के रूपों को दिखाया जाएगा। इसके अलावे पूरे शहर को बंगाल के चंदन नगर की बिजली सजावट और दूधिया रोशनी से नहला देने की तैयारी है।