Jaya Kishori Motivational Quotes: जया किशोरी ‘नानी बाई रो मायरा’ और ‘श्रीमद्भागवत कथा’ के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं। बहुत छोटी उम्र से जया किशोरी कथावाचन का काम कर रही हैं। इन कथाओं के माध्यम से उन्हें दुनियाभर में जाना जाता है।
कुछ साल पहले ही जया किशोरी लाइफ मैनेजमेंट टिप्स ओरेटर और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर सामने आई हैं। उनके अनुयायियों को जया किशोरी लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच बहुत पसंद आती हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Jaya Kishori on Social Media) पर भी जया किशोरी के कोट्स को खासा पसंद किया जाता है।
इन्हीं कोट्स में से एक में कोट में जया किशोरी ने बताया कि जीवन में संघर्ष क्यों आता है। जया किशोरी (Jaya Kishori) का मानना है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में संघर्ष इसलिए आता है ताकि उस संघर्ष की बदौलत वो व्यक्ति मजबूत बन जाए। किशोरी जी कहती हैं कि – ‘संघर्ष आपको जीवन में मजबूत बनाने के लिए आता है, नाकि कमजोर।’
जब किसी व्यक्ति के जीवन में संघर्ष का समय आता है तो कई बार लोग इससे घबराने लगते हैं, मन चुराने लगते हैं और कई लोग इन संघर्ष के पलों में रोने लगते हैं। ऐसे में जया किशोरी (Jaya Kishori Life Management Tips) कहती हैं कि जब किसी व्यक्ति के जीवन में संघर्ष के पल आए तो उस व्यक्ति को उन संघर्ष के पलों को और कड़ी मेहनत के साथ टक्कर देनी चाहिए।
वो बताती हैं कि संघर्ष का समय तो व्यक्ति को मजबूत बनाने के लिए ही आता है। एक बार जो व्यक्ति संघर्ष की बदौलत जीत हासिल कर जाता है, वह पहले से और भी ज्यादा मजबूत बनकर सामने आता है। इसलिए जब आपके जीवन में संघर्ष आए तो घबराए नहीं, बस इतना समझ लीजिए कि अब जिंदगी आपको मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है।
बताया जाता है कि संघर्ष का समय आने पर ही व्यक्ति की पहचान की जा सकती है। जानकार मानते हैं कि जो व्यक्ति असल में दृढ़ संकल्प वाला, मेहनत करने वाला, चुनौतियों से न घबराने वाला और ईश्वर के न्याय पर भरोसा करने वाला होता है, वह कभी संघर्ष से घबरा नहीं सकता है।