Jaya Kishori Ji: जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचिका हैं, जिन्होंने केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। जया किशोरी कथावाचिका के साथ ही भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। किशोरी जी ‘आधुनिक युग की मीरा’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। साल 1995 में जन्मीं जया 7 साल की छोटी उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ गई थीं। दीक्षा लेने के बाद उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी पड़ गया। उन्होंने छोटी उम्र में ही ‘नानी बाई रो मायरा’ और ‘श्री मद् भागवत कथा’ करना शुरू कर दिया था।
धीरे-धीरे जया किशोरी की प्रसिद्धी बढ़ती गई। आज किशोरी जी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। किशोरी जी अक्सर अपने प्रेरक वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं, जिसमें वह लोगों को नई-नई सीख देती हैं। हाल ही में जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में किशोरी जी बता रही हैं कि हमारे जीवन में जो परेशानियां आतीं हैं। वो हमें आगे जाकर और मजबूत बनातीं हैं। हमारी शक्ति बढ़ातीं हैं। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि अपनी तकलीफों या मुसीबतों का सामना खुद करें न कि किसी से उम्मीद करें कि वो आकर आपकी तकलीफों को दूर करे। हो सकता है वो (रिश्तेदार, दोस्त) दया करके आपकी तकलीफ को दूर कर भी दें। लेकिन वो आपको भविष्य के लिए कमजोर जरूर बना देंगे। (यह भी पढ़ें)- Shaniwar Ke Upay: कर्मफल दाता शनि देव का चाहिए आशीर्वाद तो शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय, सभी कष्ट होंगे दूर
जया किशोरी के इस वीडियो को अब तक कई हजार लोगों ने लाइक किया है। किशोरी जी के इस वीडियो पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं
जया किशोरी की कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा होती है। ज्यादातर लोग उनके 7 दिन लंबी श्रीमद्भगवत कथा और 3 दिन लंबी नानी बाई रो मायरा की कथा सुनना पसंद करते हैं। बता दें कि अब तक किशोरी जी 350 से अधिक प्रवचन आयोजित कर कर चुकी हैं। (यह भी पढ़ें)- Shani Temple: 7 हजार फीट की ऊंचाई पर पांडवों ने किया था इस शनि मंदिर का निर्माण, जानिये क्या है मान्यता