Jaya Kishori Bhajan, Song: अधिकांश धार्मिक प्रवृति के लोग दिन की शुरुआत भजन सुनकर करते हैं। भजन सुनने से मन को शांति मिलती है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रीकृष्ण के भक्त दुनिया में मौजूद हैं, जो अपने इष्ट के भजन सुनना पसंद करते हैं। भजन गायिका जया किशोरी ने श्रीकृष्ण और राधा के ऊपर कई गीत गाये हैं। इन भक्ति गीतों को मीलियन में व्यूज मिले हैं। इनके गानों में भक्ति की रसधार बहती नजर आती है। जिस कारण इनकी सुमधुर आवाज का दीवाना प्रायः हर कोई हो जाता है। जया किशोरी के स्वर में “मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने…” इस गाने को करोड़ों व्यूज मिले हैं। आगे आप भी सुनिए जया किशोरी के पांच पॉपुलर भजन…
काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है… भजन गायिका जया किशोरी का ये भजन भगवान कृष्ण को समर्पित है। भक्ति भाव से सरोबोर इस गाने को मीलियन में व्यूज मिले हैं।
रंगीलों मेरो कान्हा ब्याहन जाए… छबीलो मेरो कान्हा ब्याहन जायों…
https://www.youtube.com/watch?v=eIxSchAjy58
मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने… मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने… ये भजन श्रीकृष्ण के लिए गया गया है। इस गीत में जया किशोरी श्याम संग प्रीत जोड़ने की बात कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=HGMupfC06rk
एक दिन वो भोले भंडारी बनकर के ब्रिज नारी गोकुल में आ गए हैं… ये गाना जया किशोरी की आवाज में शिव के लिए गाया गया है। जिसमें शिव और कृष्ण की महिमा का बखान किया गया है।
एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे… यह भजन राधा के बारे में है। जिसके माध्यम से जया किशोरी कह रहीं हैं कि भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखें।
महीने के अनुसार पढ़ें पूरे साल का राशिफल:
मासिक राशिफल, फरवरी 2020 | मासिक राशिफल, मार्च 2020| मासिक राशिफल, अप्रैल 2020। मासिक राशिफल, मई 2020 । मासिक राशिफल, जून 2020 । मासिक राशिफल, जुलाई 2020 । मासिक राशिफल, अगस्त 2020 । मासिक राशिफल, सितंबर 2020। मासिक राशिफल, अक्टूबर 2020 । मासिक राशिफल, नवंबर 2020 । मासिक राशिफल, दिसंबर 2020 ।