Jaya Kishori- जया किशोरी अपने भजनों से देश- विदेश का काफी लोकप्रिय हैं। उनकी भागवत कथाओं को सुनने के लिए हज़ारों की भीड़ उमड़ती है। जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जो लोगों को समस्याओं को दूर कर उन्हें सही राह दिखाने का काम करती हैं। गुस्से के बारें में जया किशोरी बताती हैं कि गुस्सा आना इंसान का सामान्य स्वभाव है लेकिन जब इससे हानि होने लगे तो ये ठीक बात नहीं है। जया किशोरी ने इस बात पर भी लोगों को उचित सलाह दी है।

जया किशोरी ने एक यूट्यूब चैनल ‘आपका देसी चैनल’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें गुस्सा आता है तो कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है लेकिन उनके पास गुस्से को शांत करने का भी रास्ता है। उन्होंने बताया, ‘गुस्सा सभी को आता है, हम इंसान हैं। लेकिन आपको उसे कंट्रोल करना आना चाहिए। कोई न कोई तरीका चुनना चाहिए। मेरा तरीका, जो मेरे पूरे घर को पता है कि अगर मुझे गुस्सा आ रहा है तो मैं शांत हो जाती हूं। मुझे किसी से बात नहीं करनी होती है और मैं अपने कमरे में चली जाती हूं।’

उन्होंने आगे बताया, ‘कमरे में चुपचाप अपना काम करती हूं। दो तीन धंटे बाद जब मैं ठीक हो जाती हूं तो वापस बाहर आकर सबसे अच्छे से बाते करती हूं। मेरी दिक्कत ये है कि जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं झगड़ा कर ही नहीं सकती। मेरा तरीका है कि मैं शांत हो जाती हूं। वो कहते हैं न कि जिसने अपने गुस्से पर, अपनी जीभ पर कंट्रोल कर लिया, आप जल्दी ही दुनिया भी कंट्रोल कर सकते हैं।’

आपको बता दें कि जया किशोरी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम सोनिया शर्मा है। चूंकि जया किशोरी का जन्म एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ था इसलिए उन पर आध्यात्म का गहरा असर हुआ और वो 7 साल की उम्र से ही इस तरफ अग्रसर हो गईं।

जया किशोरी अपनी एक कथा के लिए 10 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। जया किशोरी को समाजसेवा में भी काफी दिलचस्पी है। वो दिव्यांग बच्चों की मदद भी करती हैं और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को पढ़ाने का खर्च भी उठती हैं।