जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बेहद कम उम्र में उनके लाखों प्रशंसक हैं। अपने भजनों और कथा वाचन के लिए देश-विदेश में चर्चित जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वे जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं पर सलाह देती हैं। अपने प्रशंसकों के बीच किशोरी जी के नाम से चर्चित जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं और प्रशंसकों से बातचीत करती रहती हैं। उनके सवालों का जवाब देती हैं।

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी जया किशोरी की तरह ही उनकी छोटी बहन चेतना शर्मा भी भजन गाया करती थीं। चेतना की आवाज भी जया किशोरी की ही तरह मीठी और मधुर है। चेतना ने बड़ी बहन जया किशोरी के साथ आस्था और संस्कार जैसे चैनलों पर साथ कई भजनों की प्रस्तुति दी। ‘बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं…’ जैसे उनके भजन खूब चर्चित हुए।

साल 2015 तक चेतना बड़ी बहन जया किशोरी के साथ तमाम मंच, कार्यक्रमों और कथाओं में नजर आती रहीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। उन्होंने फिल्मी गीतों की तरफ रुख किया और इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने का निर्णय लिया। चेतना के यूट्यूब अकाउंट पर तमाम गाने मौजूद हैं,  जिसे उन्होंने आवाज दी है। वे सूफी गीत भी गा चुकी हैं।

अपनी बड़ी बहन जया किशोरी की ही तरह चेतना भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8000 से अधिक फॉलोअर हैं और वह भी तमाम सेलेब्स को फॉलो करती है। जिसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, गुरदास मान और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर और दूसरे कलाकार शामिल हैं।