Jaya Kishori Motivational Speech: प्रतियोगिता के इस दौर में हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा हुआ है। माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा ऑल राउंडर बने और दूसरों की तुलना में हर चीज में अधिक प्रतिभावान बने। हालांकि, अभिभावकों के इस दबाव को झेलने की क्षमता हर बच्चे में हो ये जरूरी नहीं है। ऐसे में औसत नंबर आने या उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरने पर वो मायूस हो जाते हैं। इससे बच्चों के आत्म विश्वास में भी गिरावट आती है। इस स्थिति में किसी विशेषज्ञ की सलाह बच्चों का मनोबल बढ़ाती हैं। जया किशोरी कथा वाचिका होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
श्री भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कथा के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोवर्स हैं। उन्हें करीब 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि वो केवल 27 लोगों को ही फॉलो करती हैं। वो आए दिन इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने वीडिया डालती हैं। इनमें वो सफलता व अन्य कई विषयों पर अपने विचार रखती हैं। आज के युवाओं की समस्या को लेकर भी जया किशोरी सुझाव देती हैं। यही कारण है कि न केवल बुजुर्ग बल्कि युवा भी उन्हें सुनना पसंद करते हैं।
जया किशोरी ने Ask Me सीरीज का हाल में ही चौथा एपिसोड इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस एपिसोड में एक छात्रा उनसे सवाल करती नजर आ रही है कि, ‘जैसे कि हमारा परिणाम करीब 89 प्रतिशत आया है जिससे बच्चे भी संतुष्ट होते हैं। मगर कुछ रिश्तेदार 90 या उससे अधिक परसेंटेज लाने वालों से उनकी तुलना करने लगते हैं। इस कारण वो बच्चा हतोत्साहित हो जाता है और खुद पर से उसका भरोसा डगमगा जाता है। वो पूछती हैं कि इन चीजों से कैसे उबरा जाए और ऐसे रिश्तेदारों की बातों को नजरअंदाज करने का क्या तरीका है।’
इस सवाल का जवाब जया किशोरी ने बेहद सहजता से दिया। उनके अनुसार जीवन में केवल दो आसान बातों का अभ्यास कर इन चीजों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ‘जब तक आप खुद से प्यार नहीं करते , अपने आप की इज्जत नहीं करते हैं तब तक दूसरे भी आपको वैल्यू नहीं करेंगे। वो कहती हैं कि अगर आपको लगता है कि आपने अच्छा परफॉर्म किया है, आप अपने मार्क्स और मेहनत से खुश हैं तो किसी की बातों का आप पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए। दूसरी बात को बताते हुए जया किशोरी जी ने कहा कि आपके अपने कौन हैं इस बात को पहचानें। ऐसे लोगों से दूर रहिये जो आपको प्रेरित न कर सकें। इस बात को समझें कि किन लोगों की बातें, सलाह और विचार आपके लिए जरूरी हैं।’