Jaya Kishori Motivational Video: कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ न कुछ प्रेरणादायक वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिसे लाखों लोग लाइक और शेयर भी करते हैं। जया किशोरी के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर वेरिफाइड अकाउंट हैं। जया किशोरी की कथाओं, भजनों के अलावा इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी इंटरनेट पर खूब सर्च किया जाता है। जानिए जया किशोरी ने खुश रहने के लिए कौन से 5 टिप्स बताएं हैं…
इंस्टाग्राम पर जया किशोरी ने एक वीडियो शेयर करके खुश रहने के 5 टिप्स बताएं हैं। अगर आप इन 5 चीजों पर ध्यान देते हैं तो लाइफ की अधिकतर टेंशन दूर हो जाएंगी। देखिए खुश रहने के लिए क्या है जरूरी…
गपशप नहीं सुनें- गपशप नहीं सुनेंगे तो फालतू की टेंशन नहीं होगी। क्योंकि इंसान गपशप के दौरान कई बातें ऐसी कह देता है या सुन लेता है जो परेशानी का कारण बन जाती हैं। इसलिए इससे बचें।
जो समय बीत चुका है उसे जाने दें- कहते हैं बीता समय वापस नहीं आता है इसलिए इसके बारे में सोचकर पछताना सही नहीं है। जो समय जा चुका है उसे जाने दो। खुश रहने के लिए बीते समय को भुलाना जरूरी है।
हर स्थिति में अच्छाई की तलाश करें- लाइफ में चाहे कैसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े हमेशा उसमें अच्छाई को ढूंढने की कोशिश करें। इससे आप खुश रहेंगे।
लोगों की मदद करें- दूसरों की मदद करने में मन को शांति और खुशी मिलती है। इसलिए हमेशा दूसरों की सहायता करते रहें।
अधिक हंसे- हर बात पर खुलकर हंसे। हंसना सेहत के लिए भी काफी लाभकारी माना गया है।
View this post on Instagram
इंटरनेट पर जया किशोरी की शादी, हसबैंड, फीस, उम्र के बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। जया किशोरी की अभी शादी नहीं हुई है लेकिन कई इंटरव्यू में जया बता चुकी हैं कि वे समय आने पर शादी करेंगी। साल 1995 की जन्मीं जया किशोरी ने मात्र 7 साल की उम्र में ही अपने लिए अध्यात्म की राह चुन ली थी। आज इनकीं कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। यूट्यूब पर इनके कई भजनों को करोड़ों बार देखा जा चुका है। क्यों अपने घर के नजदीक ही शादी करना चाहती हैं जया किशोरी? खुद बताई वजह

