Jaya Kishori Marriage: जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। इनके भजनों और मोटिवेशनल स्पीच को भी खूब पसंद किया जाता है। 6 साल की छोटी सी उम्र से ही जया किशोरी आध्यात्मिक जगत से जुड़ी हुई हैं। इनका अलसी नाम जया शर्मा है लेकिन अपने प्रशंसकों के बीच ये जया किशोरी के नाम से प्रसिद्ध हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फोलोअर्स हैं। जया किशोरी की कथाओं के अलावा इनकी मैरिज लाइफ के बारे में भी खूब सर्च किया जाता है। जानिए शादी को लेकर इनके क्या विचार हैं।

संस्कार टीवी द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी कोलकाता में ही होती है, तो ये उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में मैं कभी भी अपने घर आकर खा सकती हैं। लेकिन अगर वो शादी करके कहीं और जाती हैं तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उसी जगह आस-पास शिफ्ट होंगे जहां वो शादी के बाद रहेंगी।

जया किशोरी mypencildotcom मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहती हैं कि वे बहुत डरी हुई हैं क्योंकि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करके किसी और के घर जाना पड़ेगा। वो कहती हैं कि अपने माता पिता के बिना वे अपनी लाइफ नहीं सोच सकती। क्यों अपने घर के नजदीक ही शादी करना चाहती हैं जया किशोरी? खुद बताई वजह

अकसर शादी का सवाल जया किशोरी के सामने आ ही जाता है। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो वो कहती हैं कि वे एक सामान्य युवती की तरह ही हैं इसलिए शादी भी करेंगी। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी की बात कई साक्षात्कार में कह चुके हैं। आपको बता दें कि जया किशोरी बीकॉम में ग्रेजुएट हैं। इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नाम सोनिया शर्मा और बहन का नाम चेतना शर्मा है। घमंडी और अहंकारी माने जाते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, इनकीं ये खूबी बना देती हैं इन्हें धनवान

जानकारी अनुसार जया किशोरी 6 वर्ष की उम्र से ही भजन करने लगी थीं। 9 साल की उम्र में जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को वाचन शुरू कर दिया था। जया किशोरी मुख्य रूप से नानी बाई का मायरा, नरसी का भात कार्यक्रम करती हैं। इन बर्थ डेट वाले लोगों के पास धन की नहीं होती कमी, लेकिन इस एक आदत के कारम कर बैठते हैं अपना नुकसान