Jaya Kishori Instagram Video: जया किशोरी भारत की चर्चित कथावाचिका, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। ये सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ न कुछ प्रेरक बातें लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग इन्हें फॉलो करते हैं। कुछ दिन पहले जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर करके बताया कि अधिकतर झगड़े किस वजह से होते हैं। अगर इस एक आदत को अपना लिया जाए तो आपके रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत हो सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये इस वीडियो में जया किशोरी कहती हैं कि कई झगड़े हमारे अपने पार्टनर से इस वजह से हो जाते हैं क्योंकि हम अपने मन में धारणाएं बना लेते हैं। हम ये सोच लेते हैं कि वो ऐसा फील करता होगा या उसने ऐसा सोचकर बोला होगा। जया किशोरी कहती हैं इससे बेहतर ये होगा कि हम अपने पार्टनर से सीधे पूछ लें कि आखिर उन्होंने ऐसी बात क्यों कही या वो उस समय क्या सोच रहे थे। ऐसा करने से आपकी सारी बातें अच्छे से स्पष्ट हो जाएंगी। लेकिन हम ऐसा नहीं करते।
जया किशोरी इस वीडियो में आगे बताती हैं कि हम अपने पार्टनर से बात करने की बजाय उन्हें लेकर धारणाएं बना लेते हैं और अपने रिश्ते के बीच गेप बढ़ा लेते हैं। इसलिए सबसे जरूरी होता है कम्युनिकेशन। जो सोच रहे हो उसे मन में न रखकर सामने वाले से पूछ लो। ऐसा करने से आपकी कई समस्याओं का हल हो सकता है। (यह भी पढ़ें- क्या है शादी का सही मतलब? जया किशोरी ने यूं बताया)
जया किशोरी के चर्चित भजन, जिसने तोड़ दिए रिकॉर्ड
काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे
हम तुम्हारे हैं प्रभु जी तुम हमारे हो
सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं
(यह भी पढ़ें- आध्यात्मिक जीवन में अपनी सफलता का श्रेय जया किशोरी किसे देती हैं? जानिए)
