Jaya Kishori Birthday 2021: आज जया किशोरी का जन्मदिन हैं। इनका जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका होने के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। इंटरनेट पर इनके भजनों, कथाओं के अलावा जिस चीज के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है वो है इनकी शादी। अमूमन कई लोग ऐसा सोचते हैं कि ये साधू-संत है तो शादी नहीं करेंगी। लेकिन जया किशोरी की सोच इसके बिल्कुल विपरीत है। जानिए शादी को लेकर जया किशोरी का क्या है प्लान।
जया किशोरी से बहुत पहले एक इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं, मैं एक आम लड़की की तरह ही हूं। अन्य लड़कियों की तरह ही मैं भी शादी करना चाहती हूं। लेकिन उसमें अभी समय है। लेकिन प्रभु की भक्ति मैं आजीवन करती रहूंगी।
अपने प्रवचनों में शादी जैसे विषय पर भक्तों का मार्गदर्शन करने वाली यंग साध्वी जया किशोरी ने शादी को लेकर शर्त भी रखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए। संस्कार टीवी को दिए गए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी कोलकाता में ही होती है, तो ये उत्तम रहेगा। क्योंकि इस स्थिति में वे कभी भी अपने घर आकर खा सकती हैं। लेकिन अगर उनकी शादी उनके निवास स्थान से कहीं बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी उसी जगह आस-पास कहीं शिफ्ट होंगे। जहां भी वे शादी करके रहेंगी। यह भी पढ़ें- आज 26 साल की हुईं जया किशोरी, जानिये कब करेंगी शादी, कितना कमाती हैं और कहां करती हैं खर्च
जया किशोरी अपने माता-पिता से काफी प्रेम करती हैं। mypencildotcom मैगजीन को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं कि वे बहुत डरी हुई हैं क्योंकि लड़की होने के कारण एक दिन उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करके किसी और के यहां जाना पड़ेगा। आगे वो कहती हैं कि वे अपने माता पिता के बिना अपनी लाइफ नहीं सोच सकती हैं। यह भी पढ़ें- भूलकर भी किसी से ये 5 बातें न करें शेयर, जानिए क्या कहती हैं जया किशोरी
जया किशोरी को विशेष रूप से श्रीमद्भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कथा के लिए जाना जाता हैं। इनकी कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों लोग इन्हें फॉलो करते हैं।