Grah Gochar January 2024: नया साल 2024 जल्द शुरू होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जनवरी माह में कई ग्रहों की स्थिति में काफी बदलाव होने वाला है। इस महीने मंगल, बुध, सूर्य, शुक्र की स्थिति में बदलाव होने वाला है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक तो कुछ के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ग्रहों की स्थिति में बदलाव के कारण कुछ राशियों को अचानक धन लाभ के साथ समाज में मान-सम्मान मिलेगा। जानें जनवरी माह में किन राशियों की चमक सकती हैं किस्मत…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने वाले हैं। इसके साथ ही 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और 16 जनवरी को मंगल धनु राशि में उदय होंगे। इसके साथ ही 18 जनवरी को शुक्र धनु राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में धनु राशि में मंगल और शुक्र की युति हो रही है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में गुरु बृहस्पति मार्गी स्थिति में लग्न भाव में विराजमान है। ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए नया साल काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धन का निवेश करने से लाभ मिलेगा। अगर कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है, तो जनवरी माह काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। करियर में भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ मिल सकती है। ऐसे में उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर कोई बड़ा प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी सौंप सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही बैंक बैलेंस बढ़ने के साथ बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन की बात करें, तो खुशियां ही खुशियां आएगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
कन्या राशि में लग्न भाव में केतु ग्रह विराजमान है। इसके साथ ही बुध तीसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं। इसके साथ ही सूर्य पांचवे भाव में रहने वाले हैँ। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन से कई मुश्किलें हट सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। व्यापार में भी खूब लाभ के आसार नजर आ रहे हैं। रणनीतियों के साथ आगे बढ़ेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य मिल सकती है। बिजनेस में कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए जनवरी माह काफी खास होने वाला है। ग्रहों का गोचर इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। निवेश करने से विशेष लाभ मिल सकता है। आय में वृद्धि के साथ नए स्त्रोत खुलेंगे। अटके काम पूरे होंगे। समाज में मान-सम्मान के साथ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। जीवन में आनंद ही आनंद होगा
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
