Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: वृंदावन के महाराज प्रेमानंद महाराज हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी अध्यात्मिक बातों के कारण हमेशा सुर्खियों में छाएं रहते हैं। आज देशभर में करोड़ो लोग उनकी बातों को सुनकर सही मार्ग में चलने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहें कि आखिर किस कारण से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि हम भगवान से कुछ अच्छा पाने की इच्छा तो रखते हैं, लेकिन उसके बदले कुछ ऐसे बातें बोल देते है जिसके कारण मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है। आइए प्रेमानंद महाराज जी से जानें कि आखिर क्यों मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं…

दरअसल, प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट भजन मार्ग से एक वीडियो शेयर किया गया है कि कौन सी गलती करने के कारण मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि भगवान से जब हमें कुछ चाहिए होता है, तो हम बोलते हैं कि हे भगवान ये हो जाएं, तो 56 भोग लगा देंगे या फिर इतने पैसे चढ़ा दें। भगवान से अपनी मन्नत, कामना को मनवाने का सबसे गलत तरीका है।

प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि आप किसी दिन भगवान को अपना मान कर कुछ मांगना, तो देखना कि उनको फोन नंबर अवश्य लग जाएगा। लेकिन हम लोग भगवान से कहते हैं कि हे ठाकुर जी आप ये काम कर दो, तो आपको 500 रूपए भोग चढ़ा दें या चढ़ावा आदि कर देंगे। लोग ये गलत तरीके से अपनी मुराद को पूरा करने की कोशिश करते हैं। ऐसी कभी पूर्ति नहीं होगी। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। कहती है कि हमारे पति को नौकर समझा है, जो  500 रूपए पर काम कर देंगे। इसलिए ऐसे बिल्कुल नहीं कहना चाहिए।

देवी-देवता से ऐसे कहें अपनी कामना

प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि ठाकुर जी कभी भी पैसों के भूखे नहीं है बल्कि वो अपनेपन, श्रद्धा, प्रेम के भूखे हैं। उन्हें सच्चे मन से कामना करते हुए कहेंगे कि हे ठाकुर जी आपने मुझे सब कुछ दिया। आपके द्वारा दिया हुए सुख-समृद्धि सब कुछ है। प्रभु आप इस समस्या से मुझे निदान दिला दें। आपके सिवा हमारा कोई दूसरा नहीं है, जो इसे हल कर सकता है। ऐसा अपनात्व दिखाएंगे, तो वो आपकी कामना अवश्य पूरी करेंगे।

प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं अगर आप ऐसे कहेंगे कि आप ये काम कर देंगे, तो भोग लगा देंगे या मंदिर बनवा देंगे, तो काम पूर्ण नहीं होगा। जिस तरह हम किसी व्यक्ति से काम कराते हैं और उसे पैसे दे देते हैं। ठाकुर जी ईश्वर है, जगत के मालिक है। इसलिए उन्हें श्रद्धा के साथ अपनी कामना कहें।