वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। घर या कार्यस्थल वास्तु अनुसार नहीं बना हो तो हमारे घर में दरिद्री छा जाती है और जिस घर में दरिद्री छा जाती है। वहां से मां लक्ष्मी रूठ कर चलीं जातीं हैं।

आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपनी दुकान (कार्यस्थल) पर खूब मेहनत करते हैं। लेकिन फिर भी उनको तरक्की हाथ नहीं लगती। मतलब कारोबार अच्छा नहीं चलता और कहा जाता है कि किसी की व्यापार को नजर लग गई है। लेकिन कारोबार का अच्छा नहीं चलने का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु में व्यापार को सफल बनाने के लिए कुछ उपायों का वर्णन मिलता है। आइए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं…

तिजोरी उत्तर दिशा में रखें:

घर, ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री में उत्तर दिशा कुबेर का माना जाता है। इसलिए आप अपना कैश काउंटर या तिजोरी उत्तर दिशा में ही रखें। इससे व्यापार में धीरे- धीरे तरक्की होने लगेगी। साथ ही धन के देवता कुबेर जी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

इन चीजों को करें स्थापित:

बिजनस में तरक्की के लिए आप अपनी टेबल पर श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, क्रिस्टल वाला कछुआ, क्रिस्टल बॉल, हाथी आदि को रख सकते हैं। ये चीजें दुकान की वास्तु दोष को खत्म करतीं हैं और सकारात्मकता का वास होता है।

बिजनेस मालिक बैठे इस दिशा में:

कार्यस्थल पर बिजनेस मालिक का रूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो और बैठते समय मुख उत्तर की ओर हो, तो उत्तम रहता है। जहां बैठें, उसके ठीक पीछे एक ठोस दिवार होनी चाहिए। कोई खिड़की या कांच की दीवार नहीं होनी चाहिए।

ईशान कोण में बनाएं पूजा स्थल:

व्यापार में अगर तरक्की चाहते हैं, तो अपने ऑफिस या दुकान में ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) को बिल्कुल खाली रखें। पूजास्थल भी ईशान कोण में रखेंगे, तो और भी बेहतर रहेगा। ईशान कोण की स्वच्छता ग्राहकों को आकर्षित करती है, जिससे इस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखें। जूते-चप्पलों को कभी भी ईशान कोण में न रखें क्योंकि इससे व्यापार में नुकसान हो सकता है।

अनुपयोगी वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए:

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में बेकार की, अनुपयोगी  सामान नहीं रखना चाहिए और न ही कभी अपनी दुकान में ऐसे किसी गलत काम को करने देना चाहिए। इससे दुकान की बरकत चली जाती है।