स्वप्न शास्त्र में सपनों का बारिकी से अध्ययन किया जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य का आईना होते हैं क्योंकि यह भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। सोते समय मनुष्य को कई तरह के अजीबोगरीब सपने दिखाई देते हैं। कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ डरावने। लेकिन जानकारों की मानें तो हर सपना मनुष्य पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है। स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों का जिक्र किया गया है, जिन्हें देखने पर व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है। उसे ना सिर्फ आर्थिक लाभ होता है बल्कि उसका जीवन खुशियों से भर जाता है।
कमल का फूल: अगर किसी भी व्यक्ति को सपने में कमल का फूल दिखता है तो इसका मतलब है कि उसे खूब सारा पैसा मिलने वाला है। क्योंकि कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय है, ऐसे में व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाती है।
तोता: अगर किसी व्यक्ति को अपने सपने में तोता दिखता है तो इसका मतलब है कि उसे कहीं से बहुत सारा धन मिलने वाला है। हो सकता है कि कोई रिश्तेदार अपनी धन-संपत्ति आपके नाम पर कर दे।
मधुमक्खी का छत्ता: स्वप्न शास्त्र में मधुमक्खी का छत्ता देखना भी काफी शुभ माना जाता है। इस सपने को देखने का मतलब है कि आपकी जिंदगी में खूब सारी खुशियां आने वाली हैं।
हाथी: अगर आपको सपने में हाथी दिखता है तो इसका मतलब है कि आपको बहुत धन लाभ होने वाला है। अगर आप काले हाथी की जगह सपने में सफेद हाथी देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका सौभाग्य चमकने वाला है।
दूध पीते देखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को दूध पीते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होना वाला है। किसी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए इस सपने को देखने का मतलब है कि उसका बिजनेस बढ़ने वाला है।
फलों से लदा पेड़: अगर आप सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है, जो शुभ परिणाम लेकर आएगा।