Palm Reading: हर किसी का सपना होता है की वह अपने परिवार का खूब नाम रोशन करें और विश्व में खूब प्रसिद्धि हासिल करें। हालांकि यह सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं हो पाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाओं के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में आंकलन किया जाता है। हाथ की ये रेखाएं व्यक्ति के करियर, पैसे, वैवाहिक जीवन और सेहत से जुड़ी बातों के बारे में बताती हैं। साथ ही हाथ की इन रेखाओं के जरिए इस बारे में भी पता लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति को दुनिया भर में प्रसिद्धि हासल हो सकती है?

अतींद्रिय रेखा: अतींद्रिय रेखा बहुत कम लोगों के हाथ में पाई जाती है। जानकारों की मानें तो जिस भी व्यक्ति के हाथ में यह रेखा मौजूद होती है, उसे विश्व में काफी लोकप्रियता प्राप्त होती है। अतींद्रिय ज्ञान रेखा बेहद ही प्रभावशाली होती है। यह रेखा अर्धवृत्त आकार की होती है, जो बुध क्षेत्र से निकलकर चंद्र क्षेत्र की तरफ जाती है। अक्सर यह रेखा स्वास्थ्य रेखा के साथ-साथ चलती है तो कभी-कभी स्वास्थ्य रेखा इसे काट भी देती है।

जिन लोगों के हाथ में अतींद्रिय रेखा पाई जाती हैं, इनमें कई तरह की खूबियां भी मौजूद होती हैं। ऐसे लोगों को हर घटना का पूर्वाभास हो जाता है। यह आसपास की खुशियां और गम दोनों को भांप लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनका बुरा चाहता है तो इस बात का भी इन्हें अंदाजा हो जाता है। यही कारण है कि इन्हें धोखा देना आसान नहीं होता।

अपने आसपास होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं का इन्हें अहसास हो जाता है। ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि ध्यान योग या फिर सपने के दौरान ऐसे लोगों को घटनाओं का पूर्वाभास होता है। जिन लोगों की हथेली पर ऐसी रेखा मौजूद होती है, उनका व्यक्तित्व बेहद ही प्रभावशाली होता है। हालांकि अगर आपके हाथ पर यह रेखा लहरेदार रूप में मौजूद है, तो ऐसे लोगों का मन हमेशा अस्थिर रहता है।