How To Remove Peepal Tree from Wall: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में कई देवी-देवताओं के साथ-साथ पितरों का वास होता है। इसलिए पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति को राहु-केतु, शनि सहित अन्य दोषों से निजात मिल जाती है। बता दें कि पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, मां लक्ष्मी आदि का वास होता है। इसलिए इसे श्रेष्ठ पेड़ों में से एक माना जाता है। पीपल का पेड़ से तो पीपल का पेड़ शुभ माना जाता है लेकिन इसका घर में निकलना अशुभ होता है। इसी के कारण इसे घर में नहीं लगाना चाहिए। लेकिन कई बार पीपल का पेड़ घर की दीवारों या फिर छत में उग जाता है। इसे बार-बार हटाने के बाद भी ये निकलता है। वहीं दूसरी ओर पीपल का पेड़ तोड़ने से कई तरह के दोषों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके घर में भी पीपल का पेड़ निकल आया है और आप उसे बिना दोष के हटाना चाहते हैं, तो इस एक उपाय को अपना सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीपल का पेड़ घर पर निकलने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। घर में रहने वाले सदस्यों की तरक्की पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही पैसों की तंगी बनी रहती हैं।
घर की दीवार से कैसे हटाएं पीपल का पेड़?
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ निकल आया है, तो सिर्फ रविवार के दिन ही इसे निकालना चाहिए।
घर की दीवार में पीपल के पेड़ हटाना है, तो रविवार के साथ एक नींबू और सात मिर्च लेकर पेड़ के सामने रख दें। कुछ देर बाद पेड़ को उखाड़ लें और नींबू को वहीं पर कांट दें। ऐसा करने से पीपल कभी भी उस जगह नहीं निकलेगा और न ही किसी प्रकार के दोष का सामना करना पड़ेगा।
रविवार को पीपल क्यों उखाड़ना चाहिए?
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा नहीं की जाती है, क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से घर में गरीबी बनी रहती हैं और पैसों की तंगी बनी रहती हैं। इसलिए इस दिन पीपल का पेड़ उखाड़ने से किसी भी प्रकार का दोष भी नहीं लगता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।