किसी भी जगह पर नकारात्मक ऊर्जा का होना गलत है। व्यक्ति के ऊपर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर यह नकारात्मक ऊर्जा घर में हो तो और भी मुश्किलें खड़ी करती है। नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर करना बहुत ही जरूरी है। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब इसकी पहचान हो जाए। यदि घर में प्रवेश करते ही आपको उदासी महसूस होती है तो यह नकारात्मक ऊर्जा के होने का लक्षण है। यदि घर में आलस्य महसूस होता हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा का लक्षण है। यदि आपको अपने घर का माहौल भारी-भारी सा लगता हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा के होने का लक्षण है। साथ ही घर के सदस्यों में बात-बात पर विवाद का होना भी नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति का लक्षण है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बृहस्पति ग्रह की दशा कमजोर होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। साथ ही इससे घर के शुभ अंशों में लगातार कमी आती जाती है। ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इसके लिए आपको अपने घर के पूजा स्थल में प्रत्येक शाम दिया जलाना चाहिए। साथ ही पूरे घर में गुग्गल की धूप या अगरबत्ती जलाएं। ऐसा नियमीत रूप से करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा के खत्म होने की मान्यता है।
मालूम हो कि अचानक से घर के इलेक्टॉनिक्स के सामानों का खराब होना भी नकारात्मक ऊर्जा का लक्षण माना गया है। ज्योतिष में इसके लिए कुंडली में राहु की दशा के कमजोर होने को जिम्मेदार ठहराया गया है। राहु की दशा मजबूत करने के लिए घर की मुख्य जगहों पर लाल रंग का स्वस्तिक लगाना चाहिए। साथ ही घर की अनुपयोगी चीजों को बाहर फेंक देने की सलाह दी गई है। इसके अलावा घर में भूलकर भी गंदगी नहीं करनी चाहिए। और किचन को सदा साफ रखें।