Rashifal 2025: साल 2024 का जून माह चल रहा है। करीब 6 माह के बाद साल 2025 आरंभ हो जाएगा। नए साल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है। मन में नए सपने, लक्ष्य को लेकर अभी से ही सपने बुनने लगे हैं। करियर को लेकर काफी सजग है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में शनि सहित हर ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होगा। ऐसे में साल 2025 कई राशि के जातकों के लिए शुभ साबित नहीं हो सकते हैं। आइए जानते हैं साल 2025 में किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि में दसवें भाव में शनि और दूसरे भाव में गुरु बृहस्पति रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। छोटे-छोटे काम में अड़चन पड़ सकती है। जीवन में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आ सकती है। परिवार और घर के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। नौकरी परिवर्तन में किसी न किसी कारण देरी का सामना करना पड़ेगा। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

मार्च तक शनि चौथे भाव में  और उसके बाद पांचवें भाव में आ जाएंगे। इसके साथ ही  गुरु मई से पहले सातवें भाव में और उसके बाद आठवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को साल 2025 में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। लंबे समय से रुका काम में अब भी रुकावटें आएगी। बेकार के खर्च से परेशान हो सकते हैं। नौकरी की तलाश कर जातकों को और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आप विचारों में काफी अधिक खोए रहेंगे। इससे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके काम से उच्च अधिकारी नाराज रह सकते हैं। व्यापार में भी अधिक लाभ मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। बेवजह पैसा खर्च करने से बचें, क्योंकि भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि में गुरु पंचम भाव में रहेंगे और मई से छठे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही शनि दूसरे भाव में रहेंगे और मार्च से तीसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए साल 2025 मिश्रित फल देने वाला है। गुरु जहां इस राशि के जातकों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं, तो वहीं शनि लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। करियर और व्यापार में हानि मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। बिजनेस को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की कमी देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बेकार की चिंता न करें, अंत में हर चीज अच्छी होने वाली है। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में भी थोड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। पारिवारिक सुकून के लिए आपको अधिक जद्दोदक करनी पड़ सकती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।