Mangal Gochar In Dhanu: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही ग्रहों के सेनापति और भूमिपुत्र 27 दिसंबर को रात 11 बजकर 40 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि धनु राशि गुरु की राशि है और गुरु और मंगल के बीच शत्रु का भाव है। ऐसे में मंगल के धनु राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों को लाभ, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं मंगल के इस गोचर से किन राशियों को होगा बंपर लाभ…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मंगल धनु राशि में प्रवेश करके इस राशि के नौवें भाव में प्रवेश करेंगे। इस भाव को भाग्य, धर्म, तीर्थयात्रा आदि का भाव माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता पाने के प्रबल योग बन रहे हैं। पिता और गुरु के मार्गदर्शन से आप जीवन में काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, जिससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि में मंगल तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है। नौकरी तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकता है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। आप एक-दूसरे को उपहार दे सकते हैं। भाई-बहन के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। आप अध्यात्म की ओर झुकेंगे। शत्रुओं के ऊपर आप हावी हो सकते हैं। व्यापार में भी लाभ हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि में मंगल पहले भाव में प्रवेश करने वाले हैं ऐसे में इस राशि के अंदर साहस, आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। जो जातक सिंगर है उन्हें सच्ची मोहब्बत मिल सकती है। जीवन में कोई अचानक घटना हो सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।