Trigrahi Yog In Meen: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह अपनी चाल में बदलाव करके राजयोग और त्रिग्रही योग बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि इस साल होली पर 100 साल त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। यह योग सूर्य, बुध और शुक्र की युति से मीन राशि में बनेगा। इस योग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में वृद्धि हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
त्रिग्रही योग का बनना मीन राशि के लोगों को शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं पिछले साल यदि कहीं निवेश किया था, तो अब उससे लाभ हो सकता है। कपल के बीच परिस्थिति अनुकूल रहेगी। लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना कम है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को विदेशी कंपनियों के साथ काम करने का ऑफर मिल सकता है। नए कॉन्ट्रैक्ट व डील से बिजनेसमैन को लाभ होगा और बिजनेस का विस्तार होगा। वहीं इस समय आय के नए- नए स्त्रोत से आप धन कमाने में सफल हो सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mihtun Zodiac)
आप लोगों के लिए होली पर बन रहा त्रिग्रही योग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनेगा। इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इसके अलावा जो लोग कारोबार में बहुत जूझ रहे थे, उन्हें इस समय में लाभ मिल सकता है। इस समय आपके करियर में तरक्की के योग हैं, खासकर नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। साथ ही इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध बन सकते हैं।
