Trigrahi Yog In Pisces: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। नवग्रह में से राहु की बात करें, तो वह एक राशि में करीब 18 माह तक रहते हैं ऐसे में एक राशि चक्र करने में करीब 18 साल का वक्त लग जाता है। बता दें कि इस समय राहु मीन राशि में विराजमान है। वहीं दूसरी ओर बुध 27 फरवरी को सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे होली के दिन सूर्य, बुध और राहु की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है, जानें इन राशियों के बारे में…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि के आठवें भाव में इस योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है। आपके काम की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही बिजनेस में आपको सरकारी प्रोजेक्ट या फिर कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। इससे आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आपके निर्णय लेने की क्षमता में तेजी से वृद्धि देखने को मिलने वाली है। आपके विचारों से लोग प्रभावित होंगे। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिलने वाला है। आपके द्वारा की गई मेहनत के बल पर काफी लाभ मिल सकता है। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है। इस राशि के दसवें भाव में इस योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातक अपने व्यक्तित्व को लेकर काफी सजग रहने वाले हैं। खुद पर अधिक ध्यान देंगे। इसके साथ ही काम के सिलसिले में कई यात्राएं कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलने वाला है। नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में काफी लाभ मिलने वाला है। आय में तेजी से वृद्धि देखने को मिलने वाली है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।