Holi 2025 Grahan Yog: साल का पहला चंद्र ग्रहण मार्च माह में लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। लेकिन ज्योतिष में इसका काफी प्रभाव माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली पर चंद्र ग्रहण के अलावा कुछ ग्रहों की स्थिति के हिसाब से अशुभ योगों का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस दिन पापी ग्रह राहु   मीन राशि में विराजमान रहेंगे और 14 मार्च को सूर्य भी आ जाएंगे। ऐसे में राहु और सूर्य की युति से ग्रहण योग का निर्माण होगा। इसके साथ ही कन्या राशि में होली के दिन चंद्रमा भी आएंगे, जिससे केतु के साथ युति करके बालारिष्ट दोष का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ेगा। आइए जानते हैं होली के दिन किन राशियों को मिलेगा लाभ…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के बारहवें भाव में सूर्य और केतु की युति से ग्रहण दोष और सप्तम भाव में बालारिष्ट दोष का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी-बिजनेस में समस्याओं के साथ-साथ दांपत्य जीवन पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन की बात करें, तो किसी तरह का रिश्ते में शक पैदा हो सकता है। ऐसे में मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। व्यापार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को भी काम में अधिक दबाव महसूस हो सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। कुछ शारीरिक समस्याएं भी सामने आ सकती है जिसके कारण डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। एकाग्रता भी कमी हो सकती है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि में राहु और सूर्य की युति सातवें भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों का दोस्तों और सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। ऐसे में आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नौकरी में परिवर्तन हो सकता है या फिर आपका ट्रांसफर अपने मनमुताबिक नहीं होगा, जिससे आप परेशान हो सकते हैं। ऑफिस में बातचीत के दौरान बेहद सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि इससे आपका भारी नुकसान हो सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहने वाली है। ऐसे में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ भी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में आप एक-दूसरे को बिना क्रोध किए समझने की कोशिश करें, तो बेहतर होगा। इसके अलावा । सेहत के मामले में आपको अधिक ध्यान रखने की ज़रूरत है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

होली का दिन इस राशि के जातकों के लिए भी मुश्किल भरा हो सकता है। इस राशि के अष्टम भाव में बालारिष्ट  योग और लग्न भाव में ग्रहण दोष का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। व्यापार और नौकरी में आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।  व्यापार में उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है। ऐसे में आपका बढ़ता हुआ व्यापार अचानक घट सकता है। आपके प्रतिस्पर्धी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ ताल बैठाने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन इसमें आपको थोड़ा नुकसान हो सकता है। 

धन के दाता शुक्र उदित होते ही पंच महापुरुष राजयोग में से एक मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे। शुक्र के इस राजयोग का निर्माण करने से 12 राशियों के जीवन पर असर पड़ेगा। लेकिन इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।