Heart Attack Signal Line On Palm: आपने देखा होगा कि कोई व्यक्ति को अचानक से कोई गंभीर बीमारी हो जाती है या उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है। जिससे व्यक्ति शरीर और पैसे दोनों से टूट जाता है। दरअसल व्यक्ति अगर समय रहते अगर वह व्यक्ति अपने हाथ या कुंडली को किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य को दिखा दे, तो इससे बचा जा सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसी रेखाओं के बारे मेंं, जिससे दुर्घटना और भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में पता चल सकता है। वहीं आपको बता दें कि हथेली की हृदय रेखा सिर्फ आपकी बीमारियों के बारे में ही नहीं बताती बल्कि इससे मन से जुड़े सभी दुख-सुख संवेदनाएं, रक्त प्रवाह, हृदय शक्ति का संकेत भी मिलता है। आइए जानते हैं ह्रदय रेखा और अन्य रेखाओं के बारे में…
होती माइग्रेन और बी.पी का बीमारी
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में आक्रामक मंगल से कई रेखाएं आकर जीवन रेखा को कटे तो ऐसे लोगों को अत्यधिक मानसिक तनाव और सिर दर्द रहता है। वहीं अगर रेखाओं की संख्या ज्यादा हो तो माइग्रेन और हाई बी.पी. की भी शिकायत रहती है | दूसरी तरफ ये रेखाएं केवल छोटी हो तो पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
हो सकता है गुप्त रोग
यदि शुक्र पर्वत पर बहुत अधिक बारीक- बारीक लाइनें दिखाई दें, तो उस व्यक्ति को गुप्तांगों से संबंधित रोग हो सकते हैं। साथ ही व्यक्ति को यह परेशानी जीवनभर रहती है।
होता है किडनी का रोग
हस्तरेखा शास्त्र मुताबिक अगर मस्तिष्क रेखा के मंगल के निकट वाले स्थान पर यदि सफेद दाग नजर आएं और दोनों ही हाथों में हृदय रेखा बीच में खंडित हो तो किडनी से संबंधित बीमारी हो सकती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति के बीमारी पर बहुत ज्यादा रुपये खर्च हो जाते हैं।
बनते हैं दुर्घटना के योग
यदि जीवन रेखा किसी स्थान से टूटी होती है तो उस स्थान पर आयु विशेष में लोगो के दुर्घटना होने के योग होते है। साथ ही ऐसे व्यक्ति को वाहन बहुत सावधानी से चलाना चाहिए।
जीवन रेखा हो ऐसी
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर किसी व्यक्ति की जीवन रेखा जंजीर की तरह हो तो ऐसे लोग जीवन में हर समय किसी न किसी रोग से पीड़ित होते हैं। अगर यदि जीवन रेखा पतली और धुंधली हो तो ऐसे लोग लंबे समय तक बीमार रहते हैं।