Hariyali Teej 2025 Upay: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। हरियाली तीज का पर्व नारी शक्ति, प्रेम और पारिवारिक सुख-सौभाग्य का प्रतीक है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का उत्सव भी माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। इसके साथ ही कुवांरी कन्याएं भी मनचाहा वर पाने के लिए पूजा-अर्चना करती है। इस दिन शिव-पार्वती जी की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी हो सकती है। टैरो कार्ड रीडर और न्यूमरोलॉजी एक्सपर्ट पूजा वर्मा के अनुसार, हरियाली तीज पर इन खास उपायों को करने से न केवल वर्तमान को संवार सकते हैं बल्कि संतान, परिवार और आर्थिक स्थिति को भी सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में…

Hariyali Teej 2025: 26 या 27 जुलाई, कब है हरियाली तीज? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, सामग्री और पारण का समय

माता पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करें

हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को सुहाग की 16 चीजें जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, महावर, इत्र, कंघा, पायल आदि अर्पण करें। ऐसा करने से विवाहित जीवन सुखद बनता है और परिवार में सौहार्द रहता है।

शिव-पार्वती का रुद्राभिषेक करें

हरियाली तीज के दिन शिव-पार्वती जी का रुद्राभिषेक करना लाभकारी हो सकता है। इस दिन दूध, शहद, दही, घी और गंगाजल से शिवलिंग पर अभिषेक करें। इससे घर में धन, स्वास्थ्य और शांति का वास होता है।

कुंवारी कन्याओं को उपहार दें

हरियाली तीज के दिन मां पार्वती के साथ शिव जी की कृपा पाने के लिए छोटी कन्याओं को चूड़ी, रिबन, बिंदी या मिठाई दें। ऐसा करने से संतान सुख और संतान की समृद्धि बढ़ती है।

पीपल वृक्ष की पूजा करें

इस दिन पीपल वृक्ष को जल चढ़ाएं, दीपक जलाएं और परिक्रमा करें। इससे पितृ दोष शांत होते हैं और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

लाल चूड़ियां और मेहंदी दान करें

लाल रंग प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक होता है। सुहागिन महिलाओं को चूड़ियां और मेहंदी दान करने से वैवाहिक जीवन मजबूत होता है।

धन, सुख और समृद्धि के लिए सरल उपाय

  • गृह लक्ष्मी को लाल वस्त्र पहनाकर पूजा करें। इससे घर में धन की वृद्धि होती है।
  • घर के उत्तर-पूर्व दिशा को साफ रखें और वहां तुलसी का पौधा लगाएं। यह सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बनता है।
  • शाम को घर में घी का दीपक जलाएं। इससे लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
  • “ॐ नमः शिवाय” और “ॐ पार्वत्यै नमः” का जाप करें। इससे मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ता है।
  • अपने बच्चों के माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाएं। यह उन्हें बुरी नजर से बचाता है और उनकी बुद्धि और स्वास्थ्य में वृद्धि करता है।

18 साल बाद नजदीक आएंगे पापी ग्रह केतु और सूर्य, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, धन हानि और सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

बच्चों और परिवार की भलाई के लिए उपाय

  • बच्चों को हरे रंग के वस्त्र पहनाएं, यह उन्हें प्रकृति से जोड़ेगा और शारीरिक व मानसिक ऊर्जा देगा।
  • बच्चों को शिव-पार्वती की कहानी सुनाएं, इससे उनमें संस्कार और धार्मिक चेतना विकसित होती है।
  • हरियाली तीज पर पूरे परिवार के साथ मिलकर हवन करें, विशेष रूप से लौंग, इलायची, गाय का घी और कपूर अर्पित करें, यह नकारात्मक ऊर्जा को हटाता है।

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। जानें अगस्त माह 12 राशियों के लिए कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें