Happy Ramadan, Ramzan Mubarak 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: रमजान का महीना इस्लाम में बड़ा ही पाक माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर का 9वें महीने में ये पर्व आता है। इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक चांद के अगले दिन से रमजान शुरू हो जाते हैं। 29-30 दिन तक रोजे रखे जाते हैं और फिर चांद दिखने के बाद ईद का निर्धारण होता है। इस दौरान मुसलमान रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। ऐसे में यदि चांद 02 अप्रैल को नजर आता है तो पहला रोजा अगले दिन यानी 03 तारीख को रखा जाएगा। इस पाक महीने को बरकत का महीना कहा जाता है। रमजान का महीना कुल 29 या 30 दिनों का होता है। इस खास मौके पर आप दोस्तों व करीबियों से शेयर करें ये कोट्स –

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी।
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं।।

रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की ख़ैरियत की दुआ मांगी,
रामादान मुबारक!

फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक।

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है।
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है।
रमजान 2022 मुबारक

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी
रमजान मुबारक!

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना!

रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमजान मुबारक!

कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे मेरे दरम्यां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का
रमजान मुबारक!

चांद की पहली दस्तक पे चांद मुबारक कहते हैं हम
सबसे पहले आपको रमजान मुबारक कहते हैं हम
रमजान मुबारक!

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमजान मुबारक

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना
Happy Ramadan 2022