Eid-ul-Adha 2023 Wishes: ईद उल अज़हा यानी बकरीद को बलिदान के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन बलिदान के रूप में बकरे की बलि देने की परंपरा होती है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 12 माह होते हैं और अंतिम माह धुल्ल हिज होता है। इस महीने की दसवां तारीख को ईद उल अज़हा का पर्व मनाया जाता है, जो रमजान का माह खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। इस साल बकरीद का पर्व 29 जून 2023 को है। यह उत्सव प्यार से बनाए गए कई स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों के साथ शुरू होता है। दुनिया भर के मुसलमान एक साथ जश्न मनाते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज, तस्वीरों के माध्यम से मुबारकबाद दे सकते हैं।

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां।
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं बकरीद मुबारक..

बकरीद मुबारक (Photo- Freepik)

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अज़हा आपके लिए।
ईद उल-अज़हा मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद उल-अज़हा मुबारक!

बकरीद मुबारक (Photo- Freepik)

रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
आपको बकरीद मुबारक

सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैलसा बरकीद मुबारक कहने को
दिल ने कहा.. क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।
ईद उल-अज़हा मुबारक!

ईद उल अज़हा का शुभ अवसर आपके लिए अल्लाह का प्यार और आशीर्वाद लेकर आए और आपको एक अद्भुत वर्ष का उपहार दे…।
आपको ईद अल अज़हा मुबारक।

ईद उल अज़हा के खूबसूरत मौके पर,
आपके जीवन का हर पल खुशियां ही खुशियां आएं,
प्यारे परिवार को ईद अल अज़हा की शुभकामनाएं

आप पर अल्लाह की बेहतरीन नेमतें बरसें
आपको यहीं धरती पर स्वर्ग का सुख और शांति मिले
आपको ईद उल अज़हा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं