Happy Diwali 2018: दिवाली हिंदू धर्म का मुख्य त्योहार है। रोशनी का त्योहार दिवाली भारत के सभी हिस्सों में धूमधाम और उल्लास से मनाया जाता है। इस त्योहार के लिए लोग काफी उत्साहित होते हैं। चारों ओर दीपक और लाइट्स की जगमगाहट आपको खुशियों से भर देती है। दिवाली के दिन हमें बहुत से रिवाजों और परंपराओँ को निभाना होता है। लक्ष्मी पूजा से लेकर दिए जलाने तक ऐसी कई परंपराएं हैं जो अधिकतर लोग फॉलो करते हैं। बहुत से ऐसे रिवाज़ भी हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता। इसलिए आपको इनके बारे में जानना चाहिए और इन्हें जरुर पूरा करना चाहिए।
घर की सफाई:
दिवाली पर हमेशा से घर की सफाई करने की परंपरा प्रचलित है। हम अपने घरों से गंदगी को बाहर निकालकर अच्छी वाइब्स और सकारात्मकता अंदर लाते हैं।
मिठाईयां बनाना:
मिठाईयों के बिना तो दिवाली पूरा ही नहीं होती है। इसलिए दिवाली पर मिठाईयां जरुर बनाएं। बेहतर है कि आप घर पर ही मिठाई बनाएं। बाजार की मिठाई में अक्सर मिलावट होती है।
शॉपिंग:
सभी त्योहारों में से दिवाली का सबसे ज्यादा इंतजार इसलिए भी होता है क्योंकि शि दौरान आप सबसे ज्यादा शॉपिग करते हैं। चांदी का सिक्का लेने के अलावा बर्तन, गहनें, इलैक्ट्रोनिक्स आदि लेने भी अच्छा माना जाता है।
घर में रोशनी:
दिवाली हो और घर में रोशनी ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसा माना जाता है घर में रोशनी होने से सौभाग्य की देवी माँ लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए दीपक और लाइट्स आदि घर में लगाएं।
रंगोली:
घर सजाते समय घर के दरवाजे पर रंगोली बनाना बहुत ही महत्व रखता है क्योंकि इसी दरवाजे से माँ लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं।
उपहार:
दिवाली पर दोस्तों और करीबियों को उपहार देने से आपके बीच प्यार और संगति बढ़ती है। इसलिए तोहफे, मिठाईयां आदि दिवाली पर उपहार में देने की परंपरा है।

