Hanuman Jayanti 2022: धनतेरस के दिन ही इस बार हनुमान जयंती भी पड़ रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और आर्थिक संकट दूर हो जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी ​तिथि को हनुमान जयंती पड़ रही है। हनुमान जयंती 23 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी। वहीं हनुमान जयंती पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो कई राशि के जातकों के लिए लाभप्रद हो सकता है।

हनुमान जयंती पूजा मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चतुर्दशी ​तिथि 23 अक्टूबर को शाम 5.04 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2022 को शाम 5.04 बजे तक रहेगा। 23 अक्टूबर को रात 11.40 बजे से रात 12.31 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है।

हनुमान जयंती पूजा महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार नरक चौदस के दिन नकारात्मक शक्तियां प्रभावी होती हैं, जिसके प्रभाव को दूर करने के लिए दिवाली से एक दिन पहले हनुमान जी की पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार विधि-विधान से हनुमान जी पूजा करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं रहता और सकारात्मक ऊर्जा आती है।

हनुमान जयंती पर ऐसे करें पूजा

सुबह जल्दी उठकर साफ कपड़े पहनकर घर में पूजा स्थल या मंदिर में जाएं। हनुमान जी पूजा करें, हनुमान पाठ, सुदंरकांड और हनुमान चालीसा पढ़े। हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। वहीं इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो पूरे दिन रहेगा। मान्यता के अनुसार इस योग में हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।