Hanuman Jayanti 2022: पंचांग के मुताबिक श्री राम भक्त भगवान हनुमान जी की जयंती इस बार चैत्र पूर्णिमा 16 अप्रैल, 2022 को पड़ रही है। खास बात ये है कि इस दिन शनिवार भी पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार शनिवार का दिन भगवान हनुमान जी और शनि देव की पूजा के लिए शुभ माना गया है। इसलिए हनुमान जयंती के मौके पर आप शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं। जिनको करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जलाएं दीपक:
हनुमान जयंती की शाम को मंदिर जाकर बजरंगबली को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढाएं। साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
राम रक्षा स्त्रोत का करें पाठ:
हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर श्री राम, सीता माता और हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन करें। साथ ही राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से बजरंगबली और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी काम स्वयं बनने लगते हैं।
हनुमान जी को चढ़ाएं सिंदूर का चोला:
हनुमान जी को सिंदूर काफी प्रिय है। इसलिए संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आरोग्य, सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। साथ ही शनि देव के प्रकोप में भी कमी आती है।
नारियल का करें ये उपाय:
हनुमान जयंती पर नारियल लेकर हनुमान मंदिर में जाएं। उस नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। फिर उसे हनुमान जी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
पीपल के पत्ते का करें ये उपाय:
हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान को गुलाब की माला अर्पित करें। इस दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर उसपर श्रीराम नाम लिखें। फिर यह पत्ते भगवान हनुमान को अर्पित कर दें। मान्यता है कि इससे हनुमान जी की विशेष कृपा बनती है। जिससे शनि परेशान नहीं करते।
