Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos: हनुमान जयंती भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान जी का जन्मदिन है। साल 2019 में हनुमान जयंती 19 अप्रैल, शनिवार को यानि आज मनाई जा रही है। हनुमान जयंती पर देश भर में भगवान हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। शास्त्रों के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान का जन्म हुआ था। मान्यता यह भी है कि कलियुग में भी हनुमान जीवित हैं। हनुमान को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है। हनुमान अपने भक्तों की भक्ति पर जल्द ही प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जयंती पर श्रद्धालु भगवान की विशेष पूजा-अराधना करते हैं और अपने जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा पाने के के लिए विशेष पूजा भी करते हैं। इस दिन भक्त व्रत भी रखते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के इस दौर में लोग वाट्सएप और फेसबुक पर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को भेजते हैं। आप भी इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपनों को विश कर सकते हैं।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti 2019
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।

Highlights
जैन धर्म के लिए इस पर्व का बहुत महत्व है, लोग इस पर्व को महापर्व की तरह मनाते हैं। इस दिन जैन मंदिरों में महावीर की मूर्तियों का अभिषेक किया जाता है। इसके अलावा शोभायात्रा भी निकाली जाती है, जिसमें जैन समुदाय के लोग हिस्सा लेते हैं।
भगवान महावीर का जन्म लगभग 600 वर्ष पूर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन हुआ था। कहा जाता है कि इस दिन हर तरह के जैन दिगम्बर, श्वेताम्बर आदि एक साथ मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं।
किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है , और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है।
हनुमान जी की पूजा में शुद्धता का बड़ा महत्व है। नहाने के बाद साफ-धुले कपड़े ही पहनें। अगर हो सके तो इस दिन कोरे या नए कपड़े पहनने चाहिए। मान्यता है कि इस दिल काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए। हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है। पूजा करते समय लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इसके अलावा ब्रह्मचर्य का पालन भी करें।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का, जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से.. जन्म दिवस है उस बलवान का, बधाई हो जन्म दिवस वीर हनुमान का।। Happy Hanuman Jayanti
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान, करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान। रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में, जब भी संकट आए आओ इनकी शरण में।।
हनुमान जयंती पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार; जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।। हनुमान जयंती 2019 की शुभकामनाएं...
मनोजनम मारुततुल्य वेगम, जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम। वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम, श्रीरामदुतम शरनमप्रपद्ये। मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान॥ जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान॥
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर, राम दूत अतुलित बाल धमा, अंजनी पुत्रा पवनसुत नामा।। जय श्री राम जय श्री हनुमान !! शुभ हनुमान जयंती !!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है। राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।।