Hanuman Janmotsav 2025 Muhurat, Samagri, Puja Vidhi, Mantra, Bhog, Paran Time: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने का विधान है। हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव पर काफी शुभ ग्रहों का निर्माण हो रहा है इसके साथ ही भद्रा के साया पर बजरंगबली की पूजा की जाएगी। इस दिन पवन पुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने से साधकों को रोग, दोष, भय के साथ-साथ हर तरह के संकट से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Hanuman Jayanti 2025 Live: आज हनुमान जयंती पर रहेगा भद्रा का साया, बस इतनी देर है पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए मंत्र, पूजा विधि से लेकर पारण तक सबकुछ

हनुमान जी को मारुति, केसरी नंदन, पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, मरुत् सुता, अंजनी सुत, संकट मोचन, आंजनेय, रुद्र आदि नामों से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव पर कैसे करें पूजा। इसके साथ ही जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, सामग्री, भोग के साथ अन्य जानकारी..

Hanuman Ji Ki Aarti: हनुमान जी की आरती, आरती कीजै हनुमान लला की हनुमान जी के भजन

हनुमान जन्मोत्सव 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav 2025 Date And Shubh Muhurat)

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट से
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि समाप्त- 12 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक
हनुमान जन्मोत्सव तिथि- 12 अप्रैल 2024, शनिवार

प्रातः संध्या- 04:51 ए एम से 05:59 ए एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:44 पी एम से 07:06 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 06:45 पी एम से 07:52 पी एम
अमृत काल- 11:23 ए एम से 01:11 पी एम

हनुमान जन्मोत्सव पूजा का शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav 2025 Shubh Muhurat)

शुभ – उत्तम: सुबह 07:35 से 09:10 तक
लाभ – उन्नति: दोपहर 01:58 से 03:34 तक
अमृत – सर्वोत्तम: दोपहर 03:34 से शाम 05:09 तक
अभिजीत मुहूर्त-  सुबह 11:56 से दोपहर 12:48 तक
ब्रह्म मुहूर्त-  सुबह 04:29 से 05:14 तक

हनुमान जन्मोत्सव  व्रत पारण का शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav 2025 Paran Time)

हनुमान जन्मोत्सव पर व्रत करने वाले साधक 13 अप्रैल 2025 को व्रत पारण करेंगे। 13 अप्रैल को सुबह 05:58 बजे के बाद किसी भी समय व्रत का पारण कर सकते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव 2025 पूजा सामग्री (Hanuman Janmotsav 2025 Puja Samagri)

अगर आप भी हनुमान जी का जन्मदिन पर विधिवत पूजा के साथ व्रत रख रहे हैं, तो पहले ही ये सामग्री एकत्र कर लें, जिससे पूजा के वक्त किसी भी प्रकार का विघ्न का सामना न करना पड़ें। एक लकड़ी की चौकी, चौकी में बिछाने के लिए लाल कपड़ा,हनुमान जी के लिए लाल लंगोट, जनेऊ, चोला, जल, मिट्टी या पीतल का कलश, सिंदूर, चमेली का तेल, गंगाजल, अक्षत, चंदन, गुलाब के फूल, माला, अन्य लाल फूल, इत्र, भुने चने, गुड़, नारियल, केला या अन्य फल, तुलसी दल, चूरमा, पान का बीड़ा, दीपक, धूप अगरबत्ती, कपूर, घी, तुलसी पत्र, पूजा थाली आदि।

हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि (Hanuman Janmotsav 2025 Puja Vidhi)

हनुमान जन्मोत्सव पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद शुद्ध वस्त्र धारण कर लें अगर व्रत रख रहें है, तो एक हाथ में फूल और थोड़ा सा अक्षत लेकर हनुमान जी का मनन करते हुए व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पूजा प्रारंभ करें। सबसे पहले पूजा घर के मंदिर या एक लकड़ी की चौकी में लाल रंग का कपड़ा बिछा लें और इसमें भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर रखें। इसके बाद जल से आचमन करें। भगवान को गुलाब का फूल या अन्य फूल चढ़ाएं। इसके बाद सिंदूर लगाएं। इसके बाद चमेली का तेल,  केसर युक्त चंदन, चोला, जनेऊ, लाल लंगोट आदि चढ़ा दें। फिर एक रूई में इत्र लगाकर चढ़ा दें। फिर भोग लगाएं। इसके लिए आप बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, गुड़-भीगे चने की दाल या अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ भी चढ़ा दें। भोग के साथ तुलसी दल अवश्य चढ़ाएं चढ़ाएं। इसके साथ ही पान का बीड़ा चढ़ाएं।  फिर जल चढ़ाने के बाद घी या चमेली के तेल का दीपक, अगरबत्ती, धूप जलाकर मूर्ति के सामने 3 बार घुमाकर आरती करें। इसके बाद हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa), बजरंग बाण(Bajrang Baan) , हनुमान मंत्र (Hanuman Mantra) आदि का पाठ कर लें और अंत में हनुमान आरती (Hanuman Aarti) कर लें और भूल चूक के लिए माफी मांग लें। दिनभर व्रत रखें। इसके बाद तय समय पर व्रत का पारण कर लें।

हनुमान जी का भोग (Hanuman Ji Bhog)

हनुमान जी को बूंदी के लड्डू अति प्रिय है। इसके अलावा गुड़-चना, इमरती, जलेबी, लड्डू, पान का बीड़ा, खीर और फल आदि का भोग लगाएं।

हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन मंत्रों का जाप (Hanuman Janmotsav 2025 Mantra)

  • हं हनुमंते नम:।
  • नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
  • ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
  • ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।

इस साल हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन ग्रहों की स्थिति काफी अच्छी है, जिसके कारण पंचग्रही, लक्ष्मी नारायण, शुक्रादित्य से लेकर गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक