Hanuman janmotsav 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को मनाई जा रही है। इस दिन भक्तगण भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे ही शास्त्रों में हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ नियमों का पालन महिलाओं को जरूर करना चाहिए।
हनुमान जन्मोत्सव पर महिलाएं न करें ये गलतियां (Women Never Do Mistake During Lord Hanuman Puja)
हनुमान जी को न करें स्पर्श
शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है। इसलिए महिलाओं को बजरंगबली को स्पर्श नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
न चढ़ाएं सिंदूर
हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है, लेकिन महिलाओं को लगाने की मनाही होती है। इसलिए सिंदूर की जगह महिलाएं लाल रंग का फूल अर्पित करें।
न करें ये पाठ
महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए। इसे शास्त्रों में निषेध बताया गया है। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
महिलाएं हनुमान जी न करें ये चीजें अर्पित
शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को कभी भी हनुमान जी को जनेऊ, चोला, यज्ञोपवीत आदि नहीं चढ़ाना चाहिए। इन चीजों को पुरुषों को ही अर्पित करना चाहिए।
न पहनें इस रंग के वस्त्र
हनुमान जयंती के दिन महिलाओं को काले या फिर सफेद रंग के वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। हनुमान जी की पूजा करते समय लाल, पीले, गुलाबी जैसे रंगों को पहनना शुभ माना जाता है।
न करें नमक का सेवन
हनुमान जन्मोत्सव के दिन अगर व्रत रख रहे हैं, तो कोशिश करें कि फलाहारी रहें। नमक या फिर सेंधा नमक का सेवन बिल्कुल भी न करें।
महिलाएं कर सकती हैं हनुमान जी की ऐसे पूजा
हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं फूल, माला, धूप, दीपक आदि जला सकती हैं। इसके साथ ही बजरंग बाण को छोड़कर हनुमानाष्टक, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड आदि का पाठ कर सकती हैं। इसमें कोई पाबंदी नहीं है।