Guru Nakshatra Gochar 2024: देवताओं के गुरु बृहस्पति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बता दें कि इस समय गुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि मेष राशि में विराजमान हैं और मई तक इसी राशि में रहेंगे। इसके अलावा गुरु एक निश्चित अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय गुरु शतभिषा नक्षत्र में मौजूद है। वहीं, 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 3 अक्टूबर 2024 तक रहने वाला है। बता दें कि इस राशि के स्वामी शनिदेव है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं गुरु बृहस्पति के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में जाने से किन राशियों की चमक सकती हैं किस्मत…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
देवगुरु इस राशि इस राशि के नवम भाव यानी भाग्य भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ ही आपके द्वारा की गई मेहनत और लगन का फल अब आपको जरूर मिलेगा। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू होंगे। विदेश जाने का सपना दे रहे जातकों को भी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। छात्रों की बात करें, तो उच्च शिक्षा पाने का मौका मिल सकता है। अध्यात्म की ओर भी रुचि बढ़ेगा। इसके साथ ही पिता, गुरु का सहयोग प्राप्त होगा। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
देवगुरु का गोचर दशम भाव में विराजमान है। ऐसे में कर्क राशि के जातकों रो लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। करियर में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त होगी। इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। शनि की सप्तम दृष्टि धन के भाव में पड़ने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। संतान की ओर से खुशी प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही आप शेयर, लॉटरी से लाभ कमा सकते हैं। स्टॉक मार्केट से आपको बड़ा लाभ बनने का योग बन रहा है। वैवाहिक जीवन में में खुशियां आएगी। इसके साथ ही अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गुरु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाना मिथुन राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी सिद्द हो सकता है। भाग्य का पूरा साध मिलेगा। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और खूब धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। राजनीति करने वाले जातकों का उच्च अधिकारियों से अच्छा संबंध स्थापित होगा। इसके साथ ही आपके निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी, जिससे भविष्य में आपको काफी लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें भी लाभ मिलने वाला है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा और संतान सुख की भी प्राप्ति होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।