Chaturgrahi Yog In Taurus: वैदिक ज्योतिष अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है।बता दें कि अधिकतर ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि परिवर्तन करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग बनाते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि 31 मई को व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य, धन के दाता शुक्र और गुरु ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में इन ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप इस समय वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं नौकरी करने वालों के लिए करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। नौकरी में बदलाव करने के लिए यह समय काफी उचित है। वहीं इस समय मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही अगर आप रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करते हैं तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
चतुर्ग्रही योग का बनना वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस आपके धन में वृद्धि होगी और परिवार के लोगों से हर प्रकार का सहयोग मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जो लोग अभी तक अविवाहित हैं उनके लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप काम में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं निजी रिश्तों की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपका सामंजस्य पहले से और बेहतर होगा और आप अपनी लाइफ से काफी संतुष्ट रहेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के करियर और कारोबार के स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। वहीं अगर आप नौकरपेशा लोग हैं, तो आपकी पदोन्नति हो सकती है। साथ ही आपको कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनस में भी अच्छा लाभ होगा और आपको कारोबार में जबरदस्त लाभ होगा।