Guru Chandal yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह के राशि परिवर्तन या स्थिति में परिवर्तन का असर 12 राशियों को जीवन पर पड़ता है। ऐसे ही देवताओं के गुरु बृहस्पति और छाया ग्रह राहु की युति मेष राशि में हुई है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से गुरु चांडाल नामक योग का निर्माण हो रहा है। माना जाता है कि यह योग जिस भाव में बनता है, व्यक्ति को उस भाव से संबंधित क्षेत्रों में नुकसान का सामना करना पड़ता है। जानिए राशि के अनुसार किन राशियों को गुरु चांडाल योग से थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

गुरु चांडाल योग से ये राशियां रहें संभलकर

मेष राशि

इस राशि में गुरु चांडाल योग लग्न भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस राशि के लग्न भाव में मंगल भी अस्त  अवस्था में 1 जुलाई तक होगे। ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, साथ ही अपनी वाणी में कंट्रोल रखने की जरूरत है, क्योंकि इसके कारण बेकार में दोस्तों, परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।

मिथुन राशि

इस राशि में  गुरु चांडाल योग ग्यारहवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानियां आ सकते हैं। इसलिए अपने रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है। इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई आपका लाभ उठा सकता है और आप अपनी नौकरी तक गंवा सकते हैं। इसलिए थोड़ा ध्यान से कोई भी काम करें।

कर्क राशि

 गुरु चांडाल योग दसवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी काम को संभलकर करने की जरूरत है। इसके साथ ही अगर नई नौकरी तलाश रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाए, क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है। इसके साथ ही अध्यात्म को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, इसकी आड़ में कोई भी आपका नुकसान कर सकता है।