Guru Budh Pratiyuti 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति और ग्रहों के राजकुमार बुध महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। दोनों ही ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि धन-वैभव के दाता गुरु करीब एक साल में और बुध करीब 1 माह में राशि परिवर्तन करते है जिसका असर देश-दुनिया में साफ नजर आ जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में और बुध वृश्चिक राशि में विराजमान है। ऐसे में आने वाले समय दोनों ग्रह एक-दूसरे के 180 डिग्री में रहेगा। ऐसे में प्रतियुति नामक योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कई राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है, कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते है गुरु और बुध का बना प्रतियुति योग किन राशियों के लिए हो सकता है लकी…

द्रिक पंचांग के अनुसार, गुरु और बुध 180 डिग्री पर 4 दिसंबर को रहेंगे। ऐसे में पावरफुल प्रतियुति योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 180 डिग्री में होते हैं, तो प्रतियुति योग का निर्माण होता है। बुध और गुरु दोनों ही शुभ ग्रह है। ऐसे में इनका प्रतियुति योग लाभकारी हो सकता है।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

बुध और गुरु की बनी प्रतियुति इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने उद्देश्यों को पाने में सफल हो सकते हैं। बेकार के खर्चों से निजात मिल सकती है और आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। बौद्धिक क्षमता की वृद्धि होगी। ऐसे में आप अपने हर कार्य में सफल हो सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आय में वृद्धि देखने को मिलने वाली है। नौकरी बदलने के इच्छुक जातकों को भी लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। छात्रों के लिए भी इस अवधि में काफी लाभ मिलने वाला है।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

बुध और गुरु की प्रतियुति इस राशि के जातकों के लिए फलदायी सिद्ध हो सकती है। इस राशि के जातकों को बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता के साथ तर्क-वितर्क की शक्ति बढ़ेगी, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। नौकरी करने वाले जातकों को भी खूब लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की जाएगी। आपकी योग्यता और कौशल को देखते हुए तरक्की के साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है। व्यापार में भी खूब कमाई करने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही धन एकत्र करने में भी सफल हो सकते हैं। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी प्रतियुति योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों आकस्मिक धन लाभ मिल सकता है। गुरु देव की कृपा से लटके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अपार सफलता हासिल हो सकती है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव काफी अधिक होने वाला है। इसके अलावा वाहन, प्रॉपर्टी आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।

नए साल 2025 में कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा, जिसका असर देश-दुनिया में देखने को मिलने वाला है। ऐसे ही जनवरी माह में मीन राशि में राहु और शुक्र की युति होने वाली है, जिससे कुछ राशि के जातकों के ऊपर से पापी ग्रह राहु का प्रभाव कम हो सकता है। ऐसे में इन राशियों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025