Gaj Kesari Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह में से एक चंद्रमा सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वह एक राशि में करीब ढाई दिन तक रहते हैं। ऐसे में चंद्रमा का किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती रहती है, जिससे कुछ राजयोगों का निर्माण होता है। ऐसे ही वह हर एक राशि में दोबारा गोचर कर जाते हैं। ऐसे ही सितंबर माह के मध्य में यानी 14 सितंबर को चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे वहां पर पहले से ही मौजूद गुरु बृहस्पति के साथ युति करेंगे। मिथुन राशि में गुरु-चंद्रमा की युति होने से शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन पर असर देखने को मिलेगा लेकिन इन 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
12 महीने बाद बुध ने बनाया शक्तिशाली योग, इन राशियों को होगा अप्रत्याशित लाभ, नई के मिलेंगे नए अवसर
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मन के कारक चंद्रमा 14 सितंबर को शाम 8 बजकर 3 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 17 सितंबर को सुबह 12 बजकर 24 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। करीब 54 घंटे तक गजकेसरी राजयोग बनने से इन राशियों को काफी लाभ मिल सकता है। बता दें कि गजकेसरी राजयोग तक बनता है जब देवताओं के गुरु बृहस्पति और मन के कारक चंद्रमा का किसी राशि में युति हो रही हो। इसके अलावा अगर केंद्र स्थान यानी लग्न,चौथे और दसवें भाव में गुरु के साथ-साथ चंद्र की युति होती है, तो इस राजयोग का निर्माण होता है।
मिथुन राशि ( Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के लग्न भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ संकेत है। इस योग के प्रभाव से आपको किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है और आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सफलता की संभावना काफी अधिक बन रही है। लंबे समय से टाले जा रहे काम अब धीरे-धीरे आपके नियंत्रण में आ सकते हैं। जो लोग उच्च शिक्षा का सपना देख रहे हैं, विशेष रूप से विदेश में पढ़ाई के इच्छुक हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। अच्छी शैक्षणिक संस्थाओं से प्रवेश मिलने की संभावना है, साथ ही जीवनसाथी की तलाश कर रहे जातकों के लिए भी यह समय सौभाग्य लेकर आएगा। आपको ऐसा साथी मिल सकता है जो आपके लक्ष्यों का समर्थन करे और जीवन में संतुलन व सहयोग प्रदान करे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु-चंद्र का गजकेसरी राजयोग कई क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियों का संकेत कर रहा है। गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। आपके कार्यों की सराहना परिवार, मित्रों और सहकर्मियों द्वारा की जाएगी, जिससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में आपके कार्यों को देखकर गर्व का वातावरण बनेगा। जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी इस अवधि में विशेष लाभ मिलेगा। उनकी मेहनत रंग लाएगी और सफलता की राह आसान होगी। कार्यस्थल पर आपकी दक्षता और लगन के कारण आपको एक अलग पहचान मिल सकती है। अधिकारी वर्ग आपकी कार्यकुशलता की सराहना करेगा और नए अवसर आपके सामने आएंगे। आर्थिक लाभ, करियर में स्थिरता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि इस समय विशेष रूप से देखी जा सकती है। इस अवधि में आपके निर्णय दूरगामी लाभ देने वाले होंगे।
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए भी गजकेसरी राजयोग भाग्य में वृद्धि का संकेत लेकर आया है। भाग्य भाव में इस योग का निर्माण होने से करियर और व्यवसाय के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति संभव है। आपके प्रयासों को नए अवसर मिल सकते हैं और आपको बेहतर नौकरी का ऑफर मिलने की संभावना है। यह समय आपके कौशल को पहचान दिलाने वाला रहेगा, साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी सहभागिता बढ़ेगी। आप समाज सेवा या धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, जिससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार होगा। इस अवधि में शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के भी योग बन रहे हैं। विरोधी पक्ष से राहत मिलेगी और आप अपने लक्ष्य की दिशा में निर्भीकता से आगे बढ़ सकेंगे। मानसिक स्थिरता, धैर्य और दूरदर्शिता आपको समस्याओं का हल खोजने में सहायक सिद्ध होगी।
सितंबर माह के दूसरे सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह मंगल तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह त्रिग्रही, बुधादित्य योग, समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल