Griha Pravesh Muhurat 2025: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अशुभ मुहूर्त में किए कार्य सफल नहीं हो पाते हैं। इन्हीं में से एक शुभ कार्य गृह प्रवेश भी है। गृह प्रवेश हिंदू धर्म की एक खास परंपरा है, जिसे नए घर में प्रवेश करने से पहले किया जाता है। इसे वास्तु पूजा या फिर घर की पूजा भी कहा जाता है। आपको बता दें कि जब भी हम नए घर में प्रवेश करते हैं तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त, दिन, तिथि, नक्षत्र देखकर गृह प्रवेश करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है। इसलिए घर में प्रवेश करने से पहले दिन, समय, तिथि और नक्षत्र जरूर देखना चाहिए। फिलहाल साल 2024 का अंतिम माह चल रहा है और जल्द ही नया वर्ष प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में अगर आप 2025 में गृह प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं तो इससे पहले दिन, समय, तिथि और नक्षत्र जरूर देख लें। तो फिर देर किस बात कि आइए जानते हैं साल 2025 में गृह प्रवेश मुहूर्त कब-कब है।

2025 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Shuh Muhurat 2025)

जनवरी 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त

15 जनवरी (बुधवार) – सुबह 7:15 से दोपहर 12:45
25 जनवरी (शनिवार) – सुबह 8:30 से 11:30

मार्च 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त

5 मार्च (बुधवार) – सुबह 11:00 से दोपहर 1:30
19 मार्च (गुरुवार) – सुबह 10:30 से दोपहर 2:00

मई 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त

14 मई (बुधवार) – सुबह 11:00 से दोपहर 1:00

जून 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त

25 जून (बुधवार) – सुबह 7:00 से दोपहर 12:00

अक्टूबर 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त

1 अक्टूबर (बुधवार) – सुबह 8:00 से दोपहर 12:30

गृह प्रवेश करने के नियम (Griha Pravesh Niyam)

वास्तु के अनुसार, नए घर में जाने से पहले शुभ मुहूर्त, तिथि, दिन और नक्षत्र का खास ध्यान रखें। ज्योतिष की मानें तो गृह प्रवेश के लिए माघ, फाल्गुन, ज्येष्ठ और वैशाख का महीना सबसे शुभ माना जाता है। अगर इस दौरान गृह प्रवेश करना संभव न हो तो आप शुभ तिथि देखकर कर सकते हैं। किसी भी मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचंमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, और त्रयोदशी तिथि गृह प्रवेश के लिए सबसे शुभ माना गया है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नए घर में जाने से पहले अपना दायां पैर पहले रखना चाहिए औऱ इसकी पूजा हमेशा अपने जीवनसाथी के साथ ही करें। यह भी मान्यता है कि गृह प्रवेश वाले दिन रात में सोना नहीं चाहिए। इसके साथ ही 40 दिनों तक घर को अकेला न छोड़ें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से जातकों की हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में पड़ने वाली एकादशी की सही तिथियां।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।