Grah Gochar October 2022: बुध देव ने इस समय राशि परिवर्तन किया है। वह 13 नवंबर तक मित्र ग्रह शुक्र की तुला राशि में रहेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध देव 13 नवंबर 2022 रात 9.06 बजे तक तुला राशि में ही रहेगे। उसके बाद स्थान परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। बुध देव की इस स्थिति से कई राशि के जातकों को धन आदि हानि हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस दौरान किन- किन राशि के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को बुध देव के गोचर से समय प्रतिकूल हो सकता है। निवेश आदि में बहुत सोच समझकर ही पैसा लगाए अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जातकों के खर्च में भी बढ़ोतरी हो सकती है और इस कारण आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती है।
मेष राशि
इस राशि के लिए बुध देव तीसरे और छठे भाव के स्वामी होते हैं। जातकों को त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती है। इस अवधि में जातक अपनी सेहत के प्रति सावधान रहे और अधिक ध्यान रखें। अन्यथा बड़ी परेशानी हो सकती है। गोचर के दौरान बुध देव जातकों के सातवे भाव में विराजमान रहेंगे।
सिंह राशि
इस राशि के जातकों को इस दौरान निवेश के बचना होगा, नहीं तो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ जातकों को मानसिक तनाव जैसी भी परेशानी हो सकती है।
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों को बुध देव के राशि परिवर्तन से नुकसान हो सकता है। जातक बजट बनाकर ही खर्च करें अन्यथा अधिक खर्च होने के कारण आर्थिक समस्या आ सकती है। किसी भी प्रकार के लेन-देन से भी बचें। कारोबारी जातकों को अचानकर यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
इस कारण धन हानि के साथ तनाव भी हो सकता है। विरोधियों से सावधान रहे, विरोधी आपका फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी बीमारी से भी पीड़ित हो सकते हैं। इस दौरान सेहत का अधिक ध्यान रखें।