Government Job According To Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ में मौजूद चिह्न और रेखाओं का विश्लेषण करके उसके साथ क्या घटिक होना वाला है। ये पता लगाया जा सकता है। साथ ही रेखाओं से भी पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का नेचर, वैवाहिक जीवन और करियर कैसा रहेगा। यहां हम बात करने जा रहे है सरकारी नौकरी के बारे में, मतलब हाथ में वो कौन सी रेखाएं और चिह्न हैं, तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने में सहायक होती हैं। आइए जानते हैं…
सूर्य पर्वत हो ऐसा
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत उठा हुआ हो और इस पर बिना किसी बाधा के सीधी रेखा बन रही हो, तो आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति के अंदर का गजब का आत्मविश्वास होता है। वहीं इन लोगों को समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
मिलती है सरकारी नौकरी
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मौजूद गुरु पर्वत पर कोई चिह्न हो तो व्यक्ति सरकारी नौकरी पाता है। इसके अलावा गुरु पर्वत पर त्रिभुज चिह्न हो या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो, तो उन लोगों को भी सरकारी नौकरी मिल जाती है। साथ ही ऐसा व्यक्ति आस्तिक होता है। वहीं ये लोग पूजा- पाठ करने वाले होते हैं।
व्यापार और नौकरी में खूब कमाते हैं नाम
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मौजूद बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बन रहा हो ऐसा व्यक्ति नौकरी और व्यापार दोनों में खूब नाम कमाता है। वहीं ये लोग कम उम्र में ही धनवान बन जाते हैं। वहीं इसके अलावा यदि किसी जातक की भाग्य रेखा से कोई शाखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है।
इस साल मिलती है सरकारी नौकरी
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत विकसित हो उस व्यक्ति में कौशल और निपुणता भरी रहती है। ऐसे व्यक्ति को जीवनकाल के 30 साल के अंदर ही कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है। वहीं ये लोग समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। साथ ही इन लोगों के कार्य करने की शैली दूसरों से अलग होती है।
