Ganesh Visarjan 2025 Dates And Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव का शुभारंभ होता है। यह पर्व दस दिनों तक पूरे भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ इसका समापन होता है। गणेश चतुर्थी का महत्व इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसी दिन विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का प्राकट्य हुआ था। यही कारण है कि यह उत्सव केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष और अब तो विदेशों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा है। सार्वजनिक पंडालों में गणेश जी की भव्य प्रतिमाएँ स्थापित की जाती हैं, जहाँ दस दिनों तक अखंड भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं। गृहस्थ लोग भी बप्पा की कृपा पाने के लिए अपने घर में गणेश जी को स्थापित करते हैं। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी को या फिर डेढ़ दिन बाद, तीन, पांच , सात या फिर अनंत चतुर्दशी के दिन विधिवत तरीके से गणपति बप्पा को विदा करते हैं और अगले साल आने का न्यौता देते हैं। विसर्जन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह एक गहरा आध्यात्मिक संदेश भी देता है। अगर आप भी घर पर गणपति बप्पा को लेकर आएं हैं, तो द्रिक पंचांग के अनुसार जान लें गणपति बप्पा को किस तिथि और किस समय विदा करना सबसे शुभ है…

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को बिल्कुल भी अर्पित करें ये चीजें, वरना हो जाएंगे क्रोधित, नहीं मिलेगा पूजा का फल

कब है अनंत चतुर्दशी? (Anant Chaturdashi 2025 Date)

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – 6 सितंबर 2025 को 03:12 ए एम बजे
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त – 7 सितंबर 2025 को 01:41 ए एम बजे
अनंत चतुर्दशी तिथि- उदया तिथि के हिसाब से 6 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी।

Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा…, गणेश चतुर्थी पर अवश्य पढ़ें गणेश जी की ये आरती

अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन- 6 सितंबर 2025, शनिवार

प्रातः मुहूर्त (शुभ) – 07:36 ए एम से 09:10 ए एम
अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12:19 पी एम से 05:02 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – 06:37 पी एम से 08:02 पी एम
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 7 सितंबर को 09:28 पी एम से 01:45 ए एम
उषाकाल मुहूर्त (लाभ) – 7 सितंबर को 04:36 ए एम से 06:02 ए एम

Ganesh Ji Bhajan: सुखकर्ता दुखहर्ता, गणपति बप्पा मोरया… सहित गाएं गणेश चतुर्थी पर ये भजन

गणेश चतुर्थी पर गणेश विसर्जन- 27 अगस्त 2025, बुधवार

अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ) – 03:35 पी एम से 06:48 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – अगस्त 28 को 08:12 पी एम से 12:23 ए एम
उषाकाल मुहूर्त (लाभ) – अगस्त 28 को 03:10 ए एम से 04:33 ए एम

Monthly Rashifal September 2025: सितंबर में बन रहा नवपंचम सहित कई राजयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, जानें मासिक राशिफल

एक और आधा दिन (डेढ़ दिन) के बाद गणेश विसर्जन- 28 अगस्त 2025, गुरुवार

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12:22 पी एम से 03:35 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 05:11 पी एम से 06:47 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (अमृत, चर) – 06:47 पी एम से 09:35 पी एम
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 29 अगस्त को 12:22 ए एम से 01:46 ए एम
उषाकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत) – 29 अगस्त को 03:10 ए एम से 05:58 ए एम

तीसरे दिन गणेश विसर्जन- 29 अगस्त 2025

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 05:58 ए एम से 10:46 ए एम
अपराह्न मुहूर्त (चर) – 05:10 पी एम से 06:46 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 12:22 पी एम से 01:58 पी एम
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 09:34 पी एम से 10:58 पी एम
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 30 अगस्त को 12:22 ए एम से 04:34 ए एम

पांचवें दिन गणेश विसर्जन- 31 अगस्त 2025, रविवार

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 07:34 ए एम से 12:21 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 01:57 पी एम से 03:32 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 06:44 पी एम से 10:57 पी एम
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 1 सितंबर को 01:46 ए एम से 03:10 ए एम
उषाकाल मुहूर्त (शुभ) – 1 सितंबर को 04:35 ए एम से 05:59 ए एम

सातवें दिन गणेश विसर्जन- 2 सितंबर 2025

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 09:10 ए एम से 01:56 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 03:31 पी एम से 05:06 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – 08:06 पी एम से 09:31 पी एम
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 3 सितंबर 10:56 पी एम से 03:10 ए एम

अगस्त माह के आखिरी सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।