GajaKesari Yoga: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। इन्हीं में से एक गजकेसरी योग है। जब किसी जातक की कुंडली में ये योग बनता है, तो जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा और गुरु बृहस्पति के ही राशि में युति करते हैं या फिर दोनों के बीच उसकी दृष्टि होती है। ऐसे में गजकेसरी योग बन रहा है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा 17 सितंबर की रात 11 बजकर 7 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 20 सितंबर को सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक रहेंगे। इस अवधि में गजकेसरी योग बन रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और चंद्रमा के बीच 180 डिग्री पर युति हो रही है। ऐसे में गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। आमतौर पर ये योग काफी लाभकारी होता है। लेकिन मेष राशि में राहु ग्रह भी विराजमान है। वहीं दूसरी ओर केतु तुला राशि में विराजमान है। ऐसे में राहु-केतु की दृष्टि पड़ने के कारण गजकेसरी योग का परिणाम कई राशियों पर अशुभ पड़ सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac Sign)
गजकेसरी योग मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा परेशानी का कारण बन सकता था। बता दें कि मेष राशि में पहले भाव में बृहस्पति और राहु होंगे और सातवें घर में चंद्रमा केतु के साथ युति हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे में जीवन में थोड़ा सी उथल-पुथल मच सकती है। मन थोड़ा सा अशांत हो सकता है। वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी सी परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
तुला राशि (Libra Zodiac Sign)
इस राशि में पहले भाव में चंद्रमा और राहु और मेष राशि के सातवें भाव में राहु और बृहस्पति की युति हो रही है। ऐसे में गजकेसरी योग इस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में विवाह में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कानूनी मुद्दों में थोड़ी परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की जरूरत है। बेवजह घन खर्च से परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac Sign)
गजकेसरी योग इस राशि में 5वें और 11वें घर पर बन रहा है। लेकिन इस पर राहु-केतु की छाया होने के कारण इस राशि के जातकों को थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है। बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।